Best Stocks 2025 :- पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 3 Stocks, 45 दिन में मिल सकता है 15% तक रिटर्न
Best Stocks 2025 :- पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 3 Stocks, 45 दिन में मिल सकता है 15% तक रिटर्न
Stock to Buy: शेयर का सेंटीमेंट्स कमजोर है. अमेरिका और चीन में ट्रेड वॉर तेज हो गया है. इससे बाजार में उथल-पुथल मची हुई है. बाजार के इस माहौल में पोजिशन ट्रेडर्स के लिए ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने 3 स्टॉक्स चुने हैं. इनमें 45 दिनों के लिहाज से निवेश की सलाह दी है. साथ ही, इनके लिए टारगेट्स और स्टॉप लॉस भी बताए हैं.
Bharti Hexacom Share Price Target
ब्रोकरेज के मुताबिक, स्टॉक डेली चार्ट पर हॉरिजोंटल ट्रेंड लाइन से बाहर निकल गया है. स्टॉक प्राइस अपने 52 वीक और ऑल टाइम हाई पर मंडरा रहा है. स्टॉक सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर है. डेली RSI 50 से ऊपर पहुंच गया है, जो सस्टेनेबल अप ट्रेंड का संकेत देता है. डेली MACD इक्विलिब्रियम और सिग्नल लाइन से ऊपर रखा गया है. स्टॉक प्राइस डेली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बनाना शुरू कर दिया है.
L&T Finance Share Price Target
नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) को पोजिशनल पिक बनाया है. 45 दिनों के लिए टारगेट प्राइस 167-180 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस ₹145.5 रखना है. शेयर अभी 155.40 रुपये पर है. इस भाव से इसमें आगे 15.83% का अपसाइड दिख सकता है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, एलएंडटी फाइनेंस का वीकली टाइमफ्रेम चार्ट इस हफ्ते अब तक एक सस्टेनेबल अपसाइड बाउंस को इंडीकेट करता है. स्टॉक प्राइस बड़े कंसोलिडेशनपैटर्न के ऊपर की ओर ब्रेकआउट के प्रयास में है. वीकली चार्ट पर स्टॉक प्राइस वीकली 10/20 पीरियड EMA से ऊपर निकल गई है. वीकली 14 पीरियड RSI पॉजिटिव संकेत दिखाता है. LTF का ओवरऑल चार्ट पैटर्न लॉन्ग ट्रेडिंग अवसर को दिखाता है.
IPO: एक और मेगा आईपीओ कतार में, 15 हजार करोड़ रुपये से बड़ा इश्यू संभव, पढ़ें पूरी जानकारी
Bajaj Finserv Share Price Target
ब्रोकरेज ने बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की होल्डिंग कंपनी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) पर BUY की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2105-2240 रुपये दिया है. स्टॉप लॉस ₹1820 रखना है. करंट प्राइस से शेयर में 15% का अपसाइड दिख सकता है. शेयर अभी 1945.65 रुपये पर है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, स्टॉक एक मजबूत बुल कैंडल बना रहा है. प्राइस नए ऑल टाइम हाई की ओर बढ़ रही है. स्टॉक सभी प्रमुख EMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है. प्राइस हायर टॉप और हायर बॉटम्स बना रही है. इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर तेजी के संकेत के साथ रखे गए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment