Header Ads

Share Market Holiday: शेयर बाजार आज 14 अप्रैल को बंद, NSE - BSE समेत कमोडिटी मार्केट में भी कामकाज नहीं

 

Share Market Holiday: शेयर बाजार आज 14 अप्रैल को बंद, NSE - BSE समेत कमोडिटी मार्केट में भी कामकाज नहीं


आज एशिया के बाजारों में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है. लेकिन, भारतीय बाजार आज, 14 अप्रैल 2025 को बंद हैं. अम्बेडकर जयंती के मौके पर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कोई कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा आज कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेंगे. हालांकि, MCX पर शाम के सेशन में कामकाज होगा.


आज अम्बेडकर जयंती के मौके पर दोनों एक्सचेंजों यानी NSE और BSE के किसी भी सेगमेंट में कामकाज नहीं होगा. इसमें इक्विटी, डेरिवेटिव, SLB और करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट शामिल हैं.

Best Stocks 2025 :- पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 3 Stocks, 45 दिन में मिल सकता है 15% तक रिटर्न

अप्रैल में और कब बाजार की छुट्टी होगी?
एक्सचेंजों पर दी गई जानकारी के अनुसार, 14 अप्रैल के अलावा भी अप्रैल में 1 दिन और बाजार बंद रहेंगे. 18 अप्रैल को Good Friday के मौके पर भी भारतीय शेयर बाजार बंद होंगे. इसके अलावा शनिवार और रविवार को बाजार की साप्ताहिक छुट्टी होगी. इन सभी दिनों पर इक्विटी बाजार में कोई भी ट्रेडिंग नहीं होगी. इस दिन करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट और कमोडिटी सेगमेंट में कोई कामकाज नहीं होगा.

कमोडिटी बाजार भी बंद रहेंगे?
नेशनल कमोडिटी & डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) पर दी गई जानकारी के अनुसार, यहां भी 14 अप्रैल और 18 अप्रैल को कोई कामकाज नहीं होगा. इस एक्सचेंज पर दोनों सेशन यानी सुबह और शाम के सेशन में कोई कामकाज नहीं होगा. NCDEX पर सुबह का सेशन 10 बजे से शाम 5 बजे तक होता है. शाम का सेशन 5 बजे से रात 9 बजे तक के लिए होता है.

वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 14 अप्रैल को सुबह का सेशन बंद होगा और शाम के सेशन में कामकाज जारी रहेगा. लेकिन, 18 अप्रैल को दोनों सेशन में कोई कामकाज नहीं होगा. MCX पर सुबह का सेशन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए होता है. शाम का सेशन 5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक के लिए होता है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.