Header Ads

Krsnaa Diagnostics Share Price:- 135% रिटर्न दे सकता है यह Healthcare Stock, जानिए क्या है कंपनी का बिजनेस मॉडल

 

Krsnaa Diagnostics Share Price :-135% रिटर्न दे सकता है यह Healthcare Stock, जानिए क्या है कंपनी का बिजनेस मॉडल


Healthcare Stock to BUY: कृष्णा डायग्नोस्टिक देश का लीडिंग डायग्नोस्टिक सर्विस प्रोवाइडर है. यह मुख्य रूप से रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी सर्विस देती है. साल 2011 में 2 रेडियोलॉजी सेंटर के साथ कंपनी की शुरुआत हुई थी और वर्तमान में इसका प्रजेंस 150 से अधिक जिलों में है. अगस्त 2021 में 954 रुपए पर इसका आईपीओ आया था और यह शेयर अभी 745 रुपए (Krsnaa Diagnostics Share Price) पर है.

Krsnaa Diagnostics में कवरेज की शुरुआत


वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में BUY रेटिंग के साथ में कवरेज की शुरुआत की है. अपनी नोट में ऐनालिस्ट ने कहा कि कंपनी का फोकस फेयर प्राइस पर क्वॉलिटी डायग्नॉस्टिक सर्विस देना है. कंपनी PPP यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर काम करती है. इसकी सर्विसेज अपने पीयर्स के मुकाबले सस्ती होती हैं. ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. FY24-27 के बीच कंपनी का रेवेन्यू 27.9% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. रेडियोलॉजी सेगमेंट का रेवेन्यू ग्रोथ 25.5% CAGR और पैथोलॉजी सेगमेंट का रेवेन्यू 31% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है.

Share Market Holiday: शेयर बाजार आज 14 अप्रैल को बंद, NSE - BSE समेत कमोडिटी मार्केट में भी कामकाज नहीं

Krsnaa Diagnostics का ग्रोथ आउटलुक पॉजिटिव


ऐनालिस्ट का मानना है कि FY24-27 के बीच कंपनी का EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट और नेट अर्निंग 30.9%/45.2% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. इस दौरान एबिटा मार्जिन 163bps सुधार के साथ 24.9% और नेट प्रॉफिट मार्जिन 424bps सुधार के साथ 13.4% पर पहुंचने की उम्मीद है. FY27 तक कंपनी का RoE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 731bps सुधार के साथ 14.3% और RoIC यानी रिटर्न ऑन इन्वेस्टेड कैपिटल 1574bps सुधार के साथ 23.8% पर पहुंचने की उम्मीद है.

Krsnaa Diagnostics Share Price Target


इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ अगले 24 महीने के लिए 1741 रुपए का टारगेट दिया है. यह शेयर 745 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट करीब 135% अधिक है. बता दें कि अगस्त 2021 में 954 रुपए पर इसका आईपीओ आया था. उसी महीने शेयर ने 1100 रुपए का लाइफ हाई बनाया था और फरवरी 2023 में 353 रुपए का लो बनाया था. मार्च के पहले हफ्ते में शेयर ने साल का लो 673 रुपए का  बनाया जबकि 2024 का लो 528 रुपए का है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.