Header Ads

Best Mutual Fund 2025 :- म्यूचुअल फंड्स आपका पैसा कहां निवेश कर रहे हैं? इस रिपोर्ट मिलेगा हर सवाल का जवाब

 

Best Mutual Fund 2025 :- म्यूचुअल फंड्स आपका पैसा कहां निवेश कर रहे हैं? इस रिपोर्ट मिलेगा हर सवाल का जवाब



बाजार में हालिया गिरावट के बीच मार्च महीने में सबसे बड़ी कैश होल्डिंग्स प्रमुख फंड हाउसेस जैसे PPFAS म्यूचुअल फंड (21.9%), मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (17.8%) और क्वांट म्यूचुअल फंड (10.3%) के पास हैं. मोतीलाल ओसवाल की एक ताज़ा रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है. वहीं, मिराए एसेट म्यूचुअल फंड (1.3%) और कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड (2.5%) में सबसे कम कैश होल्डिंग्स हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 में टॉप-20 AMC की कुल इक्विटी वैल्यू माह-दर-माह 7.5% बढ़ी. टॉप-10 फंड्स में सबसे अधिक मासिक बढ़त निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (9.6%), एक्सिस म्यूचुअल फंड (8.3%), कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड (8%), डीएसपी म्यूचुअल फंड (7.8%) और यूटीआई म्यूचुअल फंड (7.5%) में देखी गई.

किन स्टॉक्स में हुई सबसे ज्यादा खरीदारी
मार्च महीने के दौरान, म्यूचुअल फंड्स ने निफ्टी 50 के 52% स्टॉक्स में खरीदारी की, जिसमें Jio Financial (18%), Tata Consumer (12.8%), Eternal/Zomato (10.2%) और Bajaj Finserv (7.5%) में सबसे अधिक मासिक नेट खरीदारी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 के 53% स्टॉक्स और निफ्टी स्मॉलकैप 100 के लगभग 73% स्टॉक्स में भी वे नेट खरीदार रहे.


भारतीय म्यूचुअल फंड (MF) इंडस्ट्री ने FY25 को 23% साल-दर-साल कुल AUM में बढ़त के साथ बंद किया, जो कि 12.3 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 65.7 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई. यह ग्रोथ मुख्य रूप से इक्विटी फंड्स (₹66,600 करोड़), लिक्विड फंड्स (₹15,800 करोड़), अन्य एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) (₹11,560 करोड़), बैलेंस्ड फंड्स (₹10,960 करोड़) और इनकम फंड्स (₹9,330 करोड़) के प्रदर्शन के कारण हुई.

रिपोर्ट के अनुसार, SIP में निवेशक योगदान में भी महत्वपूर्ण बढ़त देखी गई, जिसमें मार्च 2025 में कुल 25,930 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ, जो कि 34.5% साल-दर-साल ग्रोथ थी, हालांकि, मासिक आधार पर 0.3% की कमी दर्ज की गई.

किन सेक्टर्स पर सबसे बड़े दांव?
FY2025 में एक प्रमुख ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार इक्विटी फंड्स में सेक्टर आवंटन में रणनीतिक बदलाव देखने को मिला. डिफेंसिव सेक्टर्स का वेटेज 30 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 29.7% हो गया, जो टेलीकॉम और हेल्थकेयर में उच्च एक्सपोजर के कारण था. हेल्थकेयर में विशेष रूप से 20 बेसिस प्वाइंट्स का वेटेज बढ़कर 7.6% हो गया, जिससे यह FY24 के पांचवें स्थान से चौथे स्थान पर आ गया. दूसरी ओर, टेक्नोलॉजी का पोर्टफोलियो में रैंकिंग बनाए रखते हुए इसका वेटेज 20 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 8.5% हो गया.

रिपोर्ट में कहा गया कि डोमेस्टिक सिक्लिकल पोर्टफोलियो निर्माण में महत्वपूर्ण हिस्सा बने रहे, जिनका वेटेज 30 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 61.5% हो गया. यह ग्रोथ प्राइवेट बैंकों, रिटेल, इंश्योरेंस, रियल एस्टेट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सीमेंट के उच्च आवंटन के कारण हुई. प्राइवेट बैंकों ने सबसे अधिक ग्रोथ देखी, जिनका वेटेज 150 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 18.4% हो गया. दूसरी ओर, PSU बैंकों का वेटेज 60 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 2.8% हो गया.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.