IPO News: शार्क टैंक के इस जज की कंपनी ला रही अपना आईपीओ, रखिए नजर
IPO News: शार्क टैंक के इस जज की कंपनी ला रही अपना आईपीओ, रखिए नजर
BoAt IPO News: देश की लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइफस्टाइल ब्रांड BoAt की पैरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग लिमिटेड जल्द ही मार्केट में अपना IPO लेकर आ सकती है. इसके जरिए कंपनी 2,000 करोड़ रुपए जुटाने की चाह रखती है.
कंपनी ने अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को कॉन्फिडेंशियली फाइल करने का ऑप्शन चुना है. यह तरीका नॉन-लिस्टेड कंपनियों को इमीडियेट डिस्क्लोजर के बिना सेबी के साथ IPO डाक्यूमेंट्स फाइल करने की इजाजत देता है.
नए शेयर्स इश्यू किए जाएंगे
सूत्रों के अनुसार, इसमें 900 करोड़ रुपए की वैल्यू के नए इक्विटी शेयर्स जारी किए जाएंगे. इसके अलावा मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत 1,100 करोड़ रुपए की वैल्यू के शेयर्स ऑफलोड करेंगे.
Best Shares 2025: एनालिस्ट ने कहा अब कौन से शेयर खरीदें, ब्रोकरजे ने दी खरीदने की सलाह
फंड्स का क्या करेगी कंपनी
सूत्रों ने बताया कि नए इश्यू से प्राप्त फंड्स का इस्तेमाल बकाया डेट चुकाने या रीपेमेंट करने, बिजनेस को बढ़ाने, रिसर्च और डेवलपमेंट में निवेश करने, प्रोडक्ट की क्वालिटी में सुधार करने और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.
फंड्स का क्या करेगी कंपनी
सूत्रों ने बताया कि नए इश्यू से प्राप्त फंड्स का इस्तेमाल बकाया डेट चुकाने या रीपेमेंट करने, बिजनेस को बढ़ाने, रिसर्च और डेवलपमेंट में निवेश करने, प्रोडक्ट की क्वालिटी में सुधार करने और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स और नोमुरा इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर होंगे.
प्लानिंग कर चुकी है कंपनी
सीएनबीसी-टीवी18 ने सबसे पहले 21 फरवरी को बताया था कि अमन गुप्ता के नेतृत्व वाली यह कंपनी कॉन्फिडेंशियल डीआरएचपी फाइलिंग का ऑप्शन चुनेगी. यह BoAt की शेयर मार्केट में कदम रखने की दूसरी कोशिश है.
कंपनी ने पहले 2022 में IPO के लिए अप्लाई किया था, लेकिन बाजार में उथल-पुथल के चलते अपनी योजना वापस ले ली. इसके बाद इसने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए प्राइवेट कैपिटल के माध्यम से 60 मिलियन डॉलर जुटाए थे.
BoAt के बारे में
BoAt की नींव 2013 में रखी गई थी, लेकिन इसने अपना प्रमुख फ्लैगशिप ब्रांड 2014 में लॉन्च किया था. इसके बाद यह देखते ही देखते भारत की टॉप कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक बन गई.
BoAt की भारत के वियरेबल्स मार्केट में 2024 की दूसरी तिमाही तक 26.7 फीसदी हिस्सेदारी थी. कारोबारी साल 2024 की दूसरी छमाही में कंपनी के ऑडियो सेगमेंट में धीमी ग्रोथ देखी गई, लेकिन ऑनलाइन बिक्री में तेजी जारी है.
BoAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता और समीर मेहता ने मजबूत डिजाइन, अफोर्डबिलिटी और यूथ-ड्रिवन मार्केटिंग के दम पर ब्रांड खड़ा किया है. कंपनी के निवेशकों में वारबर्ग पिंकस, क्वालकॉम वेंचर्स, इनोवेन कैपिटल और फायरसाइड वेंचर्स जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.
प्लानिंग कर चुकी है कंपनी
सीएनबीसी-टीवी18 ने सबसे पहले 21 फरवरी को बताया था कि अमन गुप्ता के नेतृत्व वाली यह कंपनी कॉन्फिडेंशियल डीआरएचपी फाइलिंग का ऑप्शन चुनेगी. यह BoAt की शेयर मार्केट में कदम रखने की दूसरी कोशिश है.
कंपनी ने पहले 2022 में IPO के लिए अप्लाई किया था, लेकिन बाजार में उथल-पुथल के चलते अपनी योजना वापस ले ली. इसके बाद इसने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए प्राइवेट कैपिटल के माध्यम से 60 मिलियन डॉलर जुटाए थे.
BoAt के बारे में
BoAt की नींव 2013 में रखी गई थी, लेकिन इसने अपना प्रमुख फ्लैगशिप ब्रांड 2014 में लॉन्च किया था. इसके बाद यह देखते ही देखते भारत की टॉप कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक बन गई.
BoAt की भारत के वियरेबल्स मार्केट में 2024 की दूसरी तिमाही तक 26.7 फीसदी हिस्सेदारी थी. कारोबारी साल 2024 की दूसरी छमाही में कंपनी के ऑडियो सेगमेंट में धीमी ग्रोथ देखी गई, लेकिन ऑनलाइन बिक्री में तेजी जारी है.
BoAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता और समीर मेहता ने मजबूत डिजाइन, अफोर्डबिलिटी और यूथ-ड्रिवन मार्केटिंग के दम पर ब्रांड खड़ा किया है. कंपनी के निवेशकों में वारबर्ग पिंकस, क्वालकॉम वेंचर्स, इनोवेन कैपिटल और फायरसाइड वेंचर्स जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment