Header Ads

Tariff War में बड़ा ट्विस्ट! चीन पर 125%, तो बाकियों पर 90 दिन की रोक, जानें राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा प्लान

 

Tariff War में बड़ा ट्विस्ट! चीन पर 125%, तो बाकियों पर 90 दिन की रोक, जानें राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा प्लान



Tariff War: चीन और अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ जंग में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. चीन ने बुधवार को अमेरिका के प्रोडक्ट्स पर  टैरिफ को 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 84 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीन के प्रोडक्ट्स पर लगने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है. साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया है कि दूसरे देशों पर लगने वाले टैरिफ पर 90 दिन की रोक को मंजूरी दी है.  इस अवधि के दौरान रेसिप्रोकल टैरिफ को काफी हद तक घटाकर 10% कर दिया है.


राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा- '125% तक बढ़ा रहा हूं टैरिफ'


अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल में पोस्ट में लिखा, 'चीन ने जिस तरह से ग्लोबल मार्केट्स की तरफ अनादर दिखाया है, उसके आधार पर, मैं अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को तत्काल प्रभाव से 125% तक बढ़ा रहा हूं. उम्मीद है, निकट भविष्य में किसी समय, चीन यह समझेगा कि अमेरिका और अन्य देशों से अनुचित लाभ उठाने के दिन अब न तो टिकाऊ हैं और न ही स्वीकार्य है.'

IPO News: शार्क टैंक के इस जज की कंपनी ला रही अपना आईपीओ, रखिए नजर

90 दिन तक केवल 10 फीसदी टैरिफ


राष्ट्रपति ट्रंप ने पोस्ट में आगे लिखा,'इसके विपरीत, इस तथ्य के आधार पर कि 75 से अधिक देशों ने व्यापार, व्यापार बाधाओं, टैरिफ, मुद्रा हेरफेर और गैर-मौद्रिक टैरिफ से संबंधित विषयों पर समाधान के लिए बातचीत करने हेतु कॉमर्शियल डिपार्टमेंट, ट्रेजरी और USTR  सहित अमेरिका के प्रतिनिधियों को बुलाया है, और मेरे पुरजोर सुझाव पर इन देशों ने संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ किसी भी तरह से जवाबी कार्रवाई नहीं की है, मैंने 90 दिनों की 'रोक' को मंजूरी दी है, और इस अवधि के दौरान आपसी टैरिफ को काफी हद तक घटाकर 10% कर दिया है, यह भी तत्काल प्रभाव से लागू है.'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले अमेरिका को होने वाले चीन के निर्यात पर 104 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी. ये टैरिफ बुधवार से लागू हो गया था. इसके बाद चीन ने 84 फीसदी टैरिफ लगाने के साथ-साथ ही अमेरिका की 12 कंपनियों को एक्सपोर्ट कंट्रोल लिस्ट में डाल दिया है. वहीं, 6 कंपनियों को 'Unreliable List' में शामिल कर दिया था. 



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.