US Stock Market: अमेरिकी शेयर बाजार के इतिहास की सबसे बड़ी तेजी- एशिया में तूफानी तेजी
US Stock Market: अमेरिकी शेयर बाजार के इतिहास की सबसे बड़ी तेजी- एशिया में तूफानी तेजी
शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार धमाका हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ टैरिफ रोकने के फैसले के बाद बाजारों ने ऐतिहासिक रफ्तार पकड़ी. बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई है. बुधवार 9 अप्रैल 2025 को S&P 500 इंडेक्स 9.52% उछलकर 5,456.90 पर बंद हुआ. यह 2008 के बाद इसकी सबसे बड़ी एक दिन की बढ़त रही.डाउ जोंस ने 2,962 अंक यानी 7.87% की छलांग लगाई और 40,608.45 पर बंद हुआ. यह मार्च 2020 के बाद डाउ की सबसे बड़ी तेजी है.नैस्डैक भी 12.16% उछला और 17,124.97 पर बंद हुआ. यह जनवरी 2001 के बाद नैस्डैक की दूसरी सबसे बड़ी तेजी रही. लगभग 30 अरब शेयरों का कारोबार हुआ, जो वॉल स्ट्रीट के इतिहास में अब तक का सबसे भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम है.
ट्रंप ने क्या ऐलान किया? अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट कर कहा कि वे सभी देशों के लिए (चीन को छोड़कर) 90 दिनों के लिए टैरिफ पर "PAUSE" लगा रहे हैं.इस दौरान, सभी देशों पर टैरिफ को घटाकर 10% किया जाएगा.चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% कर दिया गया है. यानी चीन को छूट नहीं मिलेगी.ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने भी साफ किया कि सिर्फ सेक्टर स्पेशल टैरिफ (जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्नोलॉजी) पर रोक नहीं होगी.
Tariff War में बड़ा ट्विस्ट! चीन पर 125%, तो बाकियों पर 90 दिन की रोक, जानें राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा प्लान
किन कंपनियों ने रफ्तार पकड़ी?
Apple के शेयर 15% उछले.Nvidia के शेयर करीब 19% चढ़े.Walmart के शेयरों में 9.6% की तेजी.Tesla के शेयरों ने तो 22% की शानदार छलांग लगाई.
अब एक्सपर्ट्स का क्या कहना है- Vital Knowledge के संस्थापक एडम क्रिसाफुली का कहना है कि स्टॉक के दाम बहुत गिर चुके थे, इसलिए 90 दिन का ब्रेक आते ही बाजार में उछाल आना तय था. लेकिन ध्यान रहे, टैरिफ अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं.
CFRA Research के मुख्य रणनीतिकार सैम स्टोवल के मुताबिक-यह राहत थोड़ी देर के लिए है. यह न मानें कि अब बाजार पूरी तरह सुरक्षित है.
क्यों थी इतनी घबराहट?पिछले चार दिन में डाउ ने 4,500 अंक गंवा दिए थे.S&P 500 में 12% और नैस्डैक में 13% की गिरावट आई थी.यूरोपीय यूनियन ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था, जिससे डर और बढ़ गया था.लेकिन ट्रंप के ताजा फैसले और नए बातचीत के संकेत से बाजार में राहत की लहर दौड़ गई. ट्रंप ने खुद कहा कि मुझे लगा लोग थोड़े ज्यादा घबरा रहे थे, थोड़ा 'यिप्पी' हो रहे थे. अब उन्हें शांति से सोचना चाहिए.
कुल मिलाकर-ट्रंप के टैरिफ "ब्रेक" से वैश्विक बाजारों में जबरदस्त राहत आई है. हालांकि विश्लेषक चेतावनी दे रहे हैं कि खतरा टला नहीं है. 90 दिन बाद क्या होगा, यह बाजारों के भविष्य का असली इम्तिहान होगा. फिलहाल, निवेशकों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई है.
किन कंपनियों ने रफ्तार पकड़ी?
Apple के शेयर 15% उछले.Nvidia के शेयर करीब 19% चढ़े.Walmart के शेयरों में 9.6% की तेजी.Tesla के शेयरों ने तो 22% की शानदार छलांग लगाई.
अब एक्सपर्ट्स का क्या कहना है- Vital Knowledge के संस्थापक एडम क्रिसाफुली का कहना है कि स्टॉक के दाम बहुत गिर चुके थे, इसलिए 90 दिन का ब्रेक आते ही बाजार में उछाल आना तय था. लेकिन ध्यान रहे, टैरिफ अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं.
CFRA Research के मुख्य रणनीतिकार सैम स्टोवल के मुताबिक-यह राहत थोड़ी देर के लिए है. यह न मानें कि अब बाजार पूरी तरह सुरक्षित है.
क्यों थी इतनी घबराहट?पिछले चार दिन में डाउ ने 4,500 अंक गंवा दिए थे.S&P 500 में 12% और नैस्डैक में 13% की गिरावट आई थी.यूरोपीय यूनियन ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था, जिससे डर और बढ़ गया था.लेकिन ट्रंप के ताजा फैसले और नए बातचीत के संकेत से बाजार में राहत की लहर दौड़ गई. ट्रंप ने खुद कहा कि मुझे लगा लोग थोड़े ज्यादा घबरा रहे थे, थोड़ा 'यिप्पी' हो रहे थे. अब उन्हें शांति से सोचना चाहिए.
कुल मिलाकर-ट्रंप के टैरिफ "ब्रेक" से वैश्विक बाजारों में जबरदस्त राहत आई है. हालांकि विश्लेषक चेतावनी दे रहे हैं कि खतरा टला नहीं है. 90 दिन बाद क्या होगा, यह बाजारों के भविष्य का असली इम्तिहान होगा. फिलहाल, निवेशकों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई है.
मार्केट टाइमलाइन:
पिछले हफ्ते की शुरुआत:-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर भारी टैरिफ (50% से ज्यादा) लगाने का ऐलान किया.चीन के साथ टैरिफ बढ़ाकर 104% कर दिए गए.यूरोप और कनाडा ने भी बदले में अमेरिका पर टैरिफ लगाने की धमकी दी.
पिछले 4 दिन: बाजार में गिरावट-Dow Jones ने 4,500 अंक गंवाए.S&P 500 में 12% और Nasdaq में 13% गिरावट.अमेरिका समेत दुनिया के बाजारों में दहशत फैल गई थी.
निवेशकों में घबराहट: भारी बिकवाली (सेलिंग) शुरू.
बुधवार दोपहर (भारत में रात के समय): बड़ा ऐलान-ट्रंप ने कहा कि 90 दिन के लिए टैरिफ रोक रहे हैं.सभी देशों के लिए टैरिफ घटाकर 10% कर रहे हैं.(सिर्फ चीन को छोड़ा गया, उस पर 125% टैरिफ लागू रहेगा).ट्रेजरी सेक्रेटरी बेसेंट ने साफ किया कि बातचीत के दौरान दूसरे देशों को रियायत दी जाएगी.
बुधवार देर शाम: बाजार में बम धमाका!Dow Jones ने तुरंत 2,000 अंक का उछाल मारा.दिन खत्म होते-होते:Dow +2,962 अंक (7.87%),S&P 500 +9.52%,Nasdaq +12.16% चढ़कर बंद हुआ. Apple, Nvidia, Tesla, Walmart जैसे दिग्गज शेयरों में 15%-22% तक की बड़ी तेजी.
ऐतिहासिक दिन- S&P 500 में 2008 के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की तेजी.Nasdaq का 22 साल में दूसरा सबसे बड़ा उछाल.Wall Street में 30 अरब शेयरों का कारोबार — अब तक का सबसे ज्यादा.
ट्रंप का बयान:-"लोग ज्यादा घबरा रहे थे... अब अच्छा मौका है निवेश का!
अगला कदम क्या?90 दिन बाद फिर टैरिफ पर फैसला होगा.अगर चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा, तो बाजार फिर टूट सकता है.फिलहाल, निवेशकों को राहत और सतर्कता दोनों के साथ चलना होगा.
पिछले हफ्ते की शुरुआत:-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर भारी टैरिफ (50% से ज्यादा) लगाने का ऐलान किया.चीन के साथ टैरिफ बढ़ाकर 104% कर दिए गए.यूरोप और कनाडा ने भी बदले में अमेरिका पर टैरिफ लगाने की धमकी दी.
पिछले 4 दिन: बाजार में गिरावट-Dow Jones ने 4,500 अंक गंवाए.S&P 500 में 12% और Nasdaq में 13% गिरावट.अमेरिका समेत दुनिया के बाजारों में दहशत फैल गई थी.
निवेशकों में घबराहट: भारी बिकवाली (सेलिंग) शुरू.
बुधवार दोपहर (भारत में रात के समय): बड़ा ऐलान-ट्रंप ने कहा कि 90 दिन के लिए टैरिफ रोक रहे हैं.सभी देशों के लिए टैरिफ घटाकर 10% कर रहे हैं.(सिर्फ चीन को छोड़ा गया, उस पर 125% टैरिफ लागू रहेगा).ट्रेजरी सेक्रेटरी बेसेंट ने साफ किया कि बातचीत के दौरान दूसरे देशों को रियायत दी जाएगी.
बुधवार देर शाम: बाजार में बम धमाका!Dow Jones ने तुरंत 2,000 अंक का उछाल मारा.दिन खत्म होते-होते:Dow +2,962 अंक (7.87%),S&P 500 +9.52%,Nasdaq +12.16% चढ़कर बंद हुआ. Apple, Nvidia, Tesla, Walmart जैसे दिग्गज शेयरों में 15%-22% तक की बड़ी तेजी.
ऐतिहासिक दिन- S&P 500 में 2008 के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की तेजी.Nasdaq का 22 साल में दूसरा सबसे बड़ा उछाल.Wall Street में 30 अरब शेयरों का कारोबार — अब तक का सबसे ज्यादा.
ट्रंप का बयान:-"लोग ज्यादा घबरा रहे थे... अब अच्छा मौका है निवेश का!
अगला कदम क्या?90 दिन बाद फिर टैरिफ पर फैसला होगा.अगर चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा, तो बाजार फिर टूट सकता है.फिलहाल, निवेशकों को राहत और सतर्कता दोनों के साथ चलना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment