Header Ads

Gold Price: सोने में आ गई भारी गिरावट, सीधे 1,050 रुपये सस्ता हुआ 24 कैरेट गोल्ड; चेक करें नया रेट

 

Gold Price Today: सोने में आ गई भारी गिरावट, सीधे 1,050 रुपये सस्ता हुआ 24 कैरेट गोल्ड; चेक करें नया रेट



Gold Silver Price Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को मांग में कमी के चलते सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली. सोना ₹1,050 की गिरावट के साथ ₹90,200 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि मंगलवार को यह ₹91,250 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी. 

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी ₹1,050 की गिरावट के साथ ₹89,750 प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो मंगलवार को ₹90,800 पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमतों में ₹500 की तेजी आई, और यह ₹93,200 प्रति किलोग्राम हो गई, जो मंगलवार को ₹92,700 थी.

US Stock Market: अमेरिकी शेयर बाजार के इतिहास की सबसे बड़ी तेजी- एशिया में तूफानी तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी


वैश्विक बाजारों में स्पॉट गोल्ड USD 61.98 यानी 2.08% की तेजी के साथ USD 3,044.14 प्रति औंस पर पहुंच गया. HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया, "गोल्ड ने फिर से USD 3,030 का स्तर पार कर लिया है क्योंकि वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका से निवेशकों में सुरक्षित संपत्तियों की मांग बढ़ गई है."


अमेरिका-चीन व्यापार तनाव


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के बाद व्यापार तनाव और बढ़ गया है. चीन पर अब कुल 104 प्रतिशत का टैरिफ लागू होगा. जवाबी कार्रवाई में चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 84 प्रतिशत करने की घोषणा की है, जो 10 अप्रैल से प्रभावी होगी. इससे वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ गई है. साथ ही, अमेरिकी डॉलर में लगातार दूसरे दिन कमजोरी देखी गई, जिससे सोने की कीमतों को समर्थन मिला.


निवेशकों की नजरें अब फेड मीटिंग पर


अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिन्तन मेहता ने कहा कि निवेशक ट्रंप की टैरिफ रणनीति और उसके आर्थिक प्रभावों पर नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा, अमेरिका के फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की मीटिंग के मिनट्स और आगामी महंगाई आंकड़े भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस बीच, एशियाई बाजारों में स्पॉट सिल्वर की कीमतें लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ USD 30.41 प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थीं.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.