Header Ads

Best Shares 2025: एनालिस्ट ने कहा अब कौन से शेयर खरीदें, ब्रोकरजे ने दी खरीदने की सलाह

 

Best Shares 2025: एनालिस्ट ने कहा अब कौन से शेयर  खरीदें, ब्रोकरजे ने दी खरीदने की सलाह





ब्रोकरेज फर्म्स ने आज कई स्टॉक्स पर नोट जारी किए हैं. इसके अलावा माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री पर भी एक ब्रोकरेज नोट जारी हुआ है. इन सभी शेयरों में आज की रिपोर्ट बुलिश हैं. आगे जानते हैं कि इन स्टॉक्स पर एनालिस्ट की राय क्या है और वो आगे स्टॉक प्राइस में कितना एक्शन देखे रहे हैं.

Vedanta पर Investec की राय
राय: BUY
टारगेट: 510 रुपये प्रति शेयर

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि 17% की गिरावट के बाद, यह कंपनी कारोबारी साल 2026-27 के लिए अच्छा मौका दे रही है. इस दौरान औसत फ्री कैश फ्लो (FCF) 12% और डिविडेंड यील्ड 7% रहने की उम्मीद है. मौजूदा बाजार भाव में स्पॉट LME कीमतों की तुलना में 12% का डिस्काउंट है. कंपनी की लागत स्थिति मजबूत है, इसके एल्यूमिनियम और जिंक स्मेल्टर्स ग्लोबल कॉस्ट साइकिल के शुरुआत में है. हालांकि, कैपिटल एलोकेशन और रीस्ट्रक्चरिंग से जुड़े जोखिमों पर नजर रखने की जरूरत है.

Stocks to Watch: आज इन स्टॉक में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने पर आई खबर

Godrej Properties पर Morgan Stanley की राय
राय: OVERWEIGHT
टारगेट: 3400 रुपये प्रति शेयर

चौथी तिमाही में 10,200 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स हुई, जो अनुमानित 7,700 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कारोबारी साल 2025 में प्री-सेल्स 29,400 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल से 31% अधिक है और भारतीय डेवलपर्स में सबसे ज्यादा है. NCR से मजबूत मांग के कारण बिक्री बढ़ी, लेकिन यह कंसट्रेशन रिस्क भी पैदा कर रहा है. मजबूत प्री-सेल्स के चलते गोदरेज पसंदीदा है.

Godrej Properties पर Nuvama की राय
राय: BUY
टारगेट: 2429 रुपये प्रति शेयर

चौथी तिमाही में 10,200 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स हुई, जो पिछले साल से 7% ज्यादा और अब तक की सबसे अधिक है. बिक्री मात्रा 7.5 मिलियन वर्ग फीट रही, जो 8% कम है, लेकिन प्रति वर्ग फीट मूल्य 16% बढ़कर 13,381 रुपये हुआ. मजबूत बिक्री के बावजूद आवास मात्रा में कमजोरी भविष्य की वृद्धि को लेकर चिंता पैदा कर रही है.

Affle India पर DAM Capital की राय
राय: BUY
टारगेट: 1730 रुपये प्रति शेयर

कंपनी की विकास रणनीति में ऑप्टिक्स AI का उपयोग ग्राहक रूपांतरण बढ़ाने, कनेक्टेड टीवी में विस्तार, SMEs को लक्षित कर स्थानीय विज्ञापनों और बेहतर ROI पर ध्यान देना शामिल है. इसके अलावा, कंपनी एजेंटिक AI को अपनाकर परिचालन दक्षता बढ़ाने पर काम कर रही है.

KEI Industries पर Motilal Oswal की राय
राय: BUY
टारगेट: 3000 रुपये प्रति शेयर

केबल की मांग मजबूत है, जो सरकारी पूंजीगत खर्च और तांबे की ऊंची कीमतों से प्रेरित है. कंपनी की आय ग्रोथ कारोबारी साल 2025/26 में 18% और 2027 में 20% है. हालांकि, अमेरिका के टैरिफ बदलावों से कच्चे माल की लागत में उतार-चढ़ाव और वृद्धि की चिंताएं हैं. FY26/FY27 के लिए EPS अनुमान 4-8% घटाए गए. मैनेजमेंट का फोकस रिटेल विस्तार, प्रोडक्ट मिक्स को बेहतर करने और इंडस्ट्री के रुझानों का लाभ उठाने पर केंद्रित है.

माइक्रो-फाइनेंस पर Investec की राय
भारत में माइक्रोफाइनेंस का मौजूदा साइकल खत्म होने के करीब है. कई माइक्रोफाइनेंस संस्थानों (MFIs) में एसेट क्वॉलिटी (AQ) के संकेत बेहतर हो रहे हैं. टॉप परफॉर्मेंस वाले में MFIs में CA Grameen, Ujjivan SFB और L&T Fiance शामिल हैं. रिकवरी धीमा होगा, जिससे इस सेक्टर में कंसोलिडेशन बढ़ेगा. फिर भी, कई कंपनियों को एसेट क्वॉलिटी की समस्याओं और कैपिटल की जरूरत का सामना करना पड़ रहा है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.