Header Ads

Stocks to Watch: आज इन स्टॉक में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने पर आई खबर

 

Stocks to Watch: आज इन स्टॉक में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने पर आई खबर





VODAFONE IDEA ने सरकार को 3695 Cr शेयर जारी किए, कंपनी में सरकार की शेयरहोल्डिंग बढ़कर 48.99% हुई

Shyam Metalics and Energy: कंपनी ने 31 मार्च को खत्म हो रहे माह, तिमाही और वित्त वर्ष के कारोबारी आंकड़े जारी किए हैं. कंपनी के मुताबिक तिमाही में एल्यूमीनियम फॉइल वॉल्यूम 3 फीसदी और रियलाइजेशन एक फीसदी बढ़ा है. वहीं स्टेनलैस स्टील में वॉल्यूम 18 फीसदी बढ़े हैं वहीं रियलाइजेशन फ्लैट रहा है.

Syngene International ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक 23 अप्रैल 2025 को होने जा रही है. जिसमें कंपनी नतीजों का एलान कर सकती है साथ ही बैठक में बोर्ड बीते वित्त वर्ष के लिए अंतिम डिविडेंड पर विचार कर सकता है

Indag Rubber: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसके बोर्ड की बैठक 21 अप्रैल को होने जा रही है जिसमें कंपनी नतीजों के एलान के साथ डिविडेंड पर भी एलान कर सकती है.

Bodhi Tree Multimedia: कंपनी ने गुवाहाटी में ग्लोबल मीडिया हब लॉन्च करने के लिए असर सरकार के साथ 500 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.

Swan Defence and Heavy Industries: शिप निर्माण और रिपेयरिंग कंपनी स्वान डिफेंस ने Garden Reach Ship के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.

ADANI WILMAR का नया नाम AWL Agri Business होगा, नया नाम 16 अप्रैल से प्रभावी होगा

Rajasthan Tube: कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसने अपने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट को 21 अप्रैल 2025 से बढ़ाकर 8 मई कर दिया है. 

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.