Header Ads

US Stock Market: 3 दिनों की बड़ी गिरावट पर आज ब्रेक लगेगा? जानिए कैसी होगी शुरुआत

 

US Stock Market: 3 दिनों की बड़ी गिरावट पर आज ब्रेक लगेगा? जानिए कैसी होगी शुरुआत



तीन दिनों की भयंकर गिरावट के बाद, मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ्स से मची हलचल के बाद, निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है.

कितना बढ़ा बाजार? Dow Jones Futures में 1,136 अंकों यानी करीब 3% की तेजी आई.S&P 500 Futures करीब 2.7% ऊपर थे.Nasdaq-100 Futures में भी 2.6% की बढ़त दिखी.

पिछले 3 दिनों में:-Dow में एक दिन में 1,700 अंकों की गिरावट देखी गई थी.बाजारों में 18 साल का सबसे ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम (29 अरब शेयर्स) हुआ.S&P 500 सोमवार को थोड़ी देर के लिए Bear Market (20% गिरावट) में भी चला गया था.

क्या बोले अमेरिकी वित्त मंत्री- अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट का कहना है कि चीन ने टैरिफ बढ़ाकर बड़ी गलती की है. करीब 70 देश अमेरिका से टैरिफ बातचीत के लिए संपर्क कर चुके हैं.

Stocks to Watch: बुधवार को इन स्टॉक में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने पर आई खबर

अगर देश सही प्रस्ताव लेकर आते हैं तो कुछ अच्छे व्यापार समझौते हो सकते हैं. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भले ही कुछ टैरिफ हटाए जाएं, लेकिन कुछ टैरिफ बने रह सकते हैं.

 बाज़ार में उछाल क्यों?बाजार के जानकारों का कहना है कि सोमवार की जबरदस्त गिरावट के बाद तकनीकी उछाल (Technical Bounce) आना तय था.CBOE Volatility Index (VIX) सोमवार को 60 तक पहुंच गया था, जो बताता है कि बाजार में डर चरम पर था और अब उछाल आना स्वाभाविक था.

कई टेक कंपनियों के शेयरों में हल्की खरीदारी दिखी:-Nvidia और Amazon के शेयर 2% चढ़े.Apple के शेयरों में 1% की बढ़त हुई.

आगे का रास्ता कैसा रहेगा?विशेषज्ञ डेविड मॉरिसन के मुताबिक, अगर व्हाइट हाउस से जल्दी स्पष्टता नहीं मिली तो बाज़ार में फिर से डर बढ़ सकता है.

अगर निवेशकों को लगे कि सरकार नियंत्रण खो रही है, तो बाजार में फिर बड़ी बिकवाली हो सकती है.चीन ने भी साफ कर दिया है कि वो 'अंत तक लड़ने' को तैयार है, जिससे टैरिफ वॉर और गहरा सकता है.

कुल मिलाकर-तीन दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को बाजारों ने राहत की सांस ली है. लेकिन जब तक अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद पर स्पष्टता नहीं आती, तब तक बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.