Header Ads

Stocks To Watch: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें




M&M: कंपनी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद मार्च 2025 में समाप्त तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है. कंपनी ने कहा कि मार्च कुल प्रोडक्शन साल दर साल 71,814 यूनिट से बढ़कर 88,701 यूनिट पर पहुंच गया है. मार्च में बिक्री बढ़कर 79,751 यूनिट पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 66,840 यूनिट पर थी. मार्च एक्सपोर्ट साल दर साल 1,573 यूनिट से बढ़कर 4,143 यूनिट पर पहुंच गया है. सोमवार को कंपनी का शेयर 3.41 फीसदी की गिरावट के साथ 2,508 रुपये पर बंद हुआ.

Bharat Electronics Ltd: कंपनी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि सरकार ने कंपनी के साथ एक बड़ी डिफेंस डील साइन की है. कंपनी ने कहा कि उसे रक्षा मंत्रालय से भारतीय वायु सेना के लिए इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर (EW) सूट के लिए 2,210 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. वित्त वर्ष 2026 में अब तक कंपनी को 2,803 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी का शेयर सोमवार को 2.14 फीसदी की गिरावट के साथ 274 रुपये पर बंद हुआ.


Titan: कंपनी ने मार्च 2025 में समाप्त तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है. कंपनी ने कहा कि इस दौरान कंपनी की Q4 रेवेन्यू ग्रोथ में साल दर साल 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. Q4 ज्वेलरी सेगमेंट ग्रोथ में साल दर साल 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 3,046.10 रुपये पर बंद हुआ.


KPI Green: केपीआई ग्रीन ने साई बंधन इंफिनियम से 66.20 मेगावाट हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर रद्द कर दिया है, क्योंकि ऑर्डर मिलने के बाद प्रोजेक्ट की तकनीकी आवश्यकता में बदलाव हुआ है. कंपनी का शेयर सोमवार को 4.76 फीसदी की गिरावट के साथ 389.35 रुपये पर बंद हुआ.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.