Header Ads

Gold Price: टैरिफ का टेरर! औंधे मुंह गिरा सोने का भाव, चांदी में 4,500 रुपये से ज्यादा की गिरावट

 

Gold Price: टैरिफ का टेरर! औंधे मुंह गिरा सोने का भाव, चांदी में 4,500 रुपये से ज्यादा की गिरावट


Gold Price: अमेरिकी टैरिफ का असर अब कमोडिटी मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है. वैश्विक स्तर पर अहम माने जाने वाली गोल्ड (Gold) और क्रूड ऑयल (Crude Oil) जैसी महत्वपूर्ण कमोडिटी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली रही है. 


Stock Market Crash: ट्रंप टैरिफ से ग्लोबल मार्केट में Bears का तांडव, इन बाजारों में रोकनी पड़ी ट्रेडिंग


24 कैरेट Gold का भाव 2600 रुपये से ज्यादा गिरा

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सोमवार को 24 कैरेट के गोल्ड की कीमत (Gold Price) 2,613 रुपये कम होकर 88,401 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो शुक्रवार को 91,014 रुपये थी. इसके साथ ही, 22 कैरेट के गोल्ड की कीमत कम होकर 86,280 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के गोल्ड की कीमत कम होकर 78,680 रुपये हो गई है.


चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट

इसके अलावा, चांदी की कीमतों (Silve Price) में भी भारी गिरावट देखी गई है. एक किलो चांदी की कीमत 4,535 रुपये कम होकर 88,375 रुपये प्रति किलो हो गई है. इससे पहले चांदी की कीमत 92,910 रुपये प्रति किलो थी.


क्यों गिरा Gold का भाव?

गोल्ड की कीमतों (Gold Rate) में कमी की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम कम होना है. गोल्ड का भाव 3,201 डॉलर प्रति औंस के अपने उच्चतम स्तर से कम होकर 3,060 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. ऐसी ही स्थिति चांदी में देखी गई है. जहां भाव 35 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर से गिरकर 30.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.


कच्चे तेल की कीमतों पर भी दबाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद से क्रूड ऑयल की कीमतों पर भी दबाव देखा जा रहा है. सोमवार को ब्रेंट क्रूड 2.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 64.24 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 2.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.61 डॉलर पर था.


क्रूड ऑयल की कीमतों में करीब 14% की गिरावट

रेसिप्रोकल टैरिफ लगने के बाद क्रूड ऑयल की कीमतों में करीब 14% की गिरावट आ चुकी है. क्रूड ऑयल में गिरावट का कारण अमेरिका के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी आने की संभावना बढ़ना है, जिससे क्रूड ऑयल की मांग कम हो सकती है.

No comments

Powered by Blogger.