Stock Market Holiday: परसों बंद रहेंगे बैंक लेकिन क्या खुलेगा शेयर बाजार? जानिए सच
Stock Market Holiday: परसों बंद रहेंगे बैंक लेकिन क्या खुलेगा शेयर बाजार? जानिए सच
Stock Market Holiday: गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहेगा या नहीं इसको लेकर कंफ्यूजन है. दरअसल 10 अप्रैल को महावीर जयंती है. इस तारीख को बैंक बंद रहेंगे, इसलिए सवाल उठता है कि क्या शेयर बाजार भी बंद रहेगा?
एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) की अवकाश सूची के अनुसार, दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों पर आज ट्रेडिंग नहीं होगी. शेयर बाजार के साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट भी महावीर जयंती को बंद रहेगा. हालांकि, कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट सुबह के सत्र में बंद रहेगा लेकिन शाम 5 बजे से रात 11:30 या 11:55 बजे तक खुला रहेगा.
Stocks to Watch: आज इन स्टॉक में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने पर आई खबर
शेयर बाजार, करेंसी और डेरिवेटिव मार्केट अब 11 अप्रैल, शुक्रवार को खुलेगा. इस दिन शेयरों की खरीद फरोख्त रहेगी.
2025 में शेयर बाजार के आगामी अवकाश
सालों 2025 में भारतीय शेयर बाजार में कुल 14 अवकाश निर्धारित हैं. महावीर जयंती के बाद अवकाश अप्रैल में दो और छुट्टी होगी.
शेयर बाजार, करेंसी और डेरिवेटिव मार्केट अब 11 अप्रैल, शुक्रवार को खुलेगा. इस दिन शेयरों की खरीद फरोख्त रहेगी.
2025 में शेयर बाजार के आगामी अवकाश
सालों 2025 में भारतीय शेयर बाजार में कुल 14 अवकाश निर्धारित हैं. महावीर जयंती के बाद अवकाश अप्रैल में दो और छुट्टी होगी.
- 14 अप्रैल (सोमवार) — डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती
- 18 अप्रैल (शुक्रवार) — गुड फ्राइडे
मई में एक अवकाश होगा
- 1 मई (गुरुवार) — महाराष्ट्र दिवस
जून और जुलाई 2025 में कोई अवकाश नहीं है.
अगस्त में छुट्टी
- 15 अगस्त (शुक्रवार) — स्वतंत्रता दिवस
- 27 अगस्त (बुधवार) — श्री गणेश चतुर्थी
अक्टूबर में तीन अवकाश रहेंगे
- 2 अक्टूबर (गुरुवार) — महात्मा गांधी जयंती और दशहरा
- 21 अक्टूबर (मंगलवार) — दिवाली
- 22 अक्टूबर (बुधवार) — दिवाली बलिप्रतिप्रदा
नवंबर-दिसंबर में छुट्टी
- 05 नवंबर-2025 (बुधवार) - प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव
- 25 दिसंबर-2025 (गुरुवार) - क्रिसमस
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment