Trade Setup For Today: US-चीन ट्रेड वॉर बढ़ते ही आज बाजार अलर्ट! GIFT Nifty से रेड सिग्नल
Trade Setup For Today: US-चीन ट्रेड वॉर बढ़ते ही आज बाजार अलर्ट! GIFT Nifty से रेड सिग्नल
बाजार में एक दिन की भारी गिरावट के बाद कल तेज़ उछाल आया, जिसमें निफ्टी ने 8 अप्रैल को 1.7% की बढ़त दर्ज की. RBI क्रेडिट पॉलिसी से ठीक पहले मंगलवार को भारतीय बाजार ने दूसरे ग्लोबल बाजारों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि, इंडेक्स अब भी सभी मुख्य मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है. साथ ही India VIX भी ऊंचाई पर है. फिर भी, एक बुलिश डाइवर्जेंस आगे की रैली की उम्मीद जगा रहा है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि इंडेक्स अपनी चाल ऊपर की ओर जारी रखता है तो 22,850 के स्तर पर अहम रेजिस्टेंस का सामना करेगा. इस स्तर के ऊपर बने रहने से 23,000-23,200 ज़ोन का रास्ता खुल सकता है. हालांकि, सपोर्ट 22,270 (मंगलवार का निचला स्तर) पर देखा जा रहा है.
निवेशक आज के बड़े इवेंट के लिए तैयार हो रहे हैं. सुबह 10 बजे RBI मॉनेटरी पॉलिसी बैठक में लिए गए फैसलों का एलान होगा. RBI से आज ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की उम्मीद है.
Best Shares 2025: एनालिस्ट ने कहा अब कौन से शेयर खरीदें, ब्रोकरजे ने दी खरीदने की सलाह
ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिकी शेयर बाजार में कल एक बार फिर भारी दबाव देखने को मिला और यहां के तीनों प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. डाओ जोन्स दिन के शिखर से 2,000 अंक फिसला. करीब एक बाद S&P500 इंडेक्स हालिया गिरावट के बाद 5,000 के नीचे फिसल चुका है. डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर रेसिप्रोकल टैरिफ बढ़ाकर 104% कर दिया है, जोकि अमेरिकी समयानुसार रात 12 बजे से लागू हो चुका है. अमेरिकी प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि चीन का आक्रामकता दिखाना उसकी बड़ी भूल है. चीन पर टैरिफ बढ़ाने से हमें कोई नुकसान नहीं है.
निवेशक आज के बड़े इवेंट के लिए तैयार हो रहे हैं. सुबह 10 बजे RBI मॉनेटरी पॉलिसी बैठक में लिए गए फैसलों का एलान होगा. RBI से आज ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की उम्मीद है.
Best Shares 2025: एनालिस्ट ने कहा अब कौन से शेयर खरीदें, ब्रोकरजे ने दी खरीदने की सलाह
ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिकी शेयर बाजार में कल एक बार फिर भारी दबाव देखने को मिला और यहां के तीनों प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. डाओ जोन्स दिन के शिखर से 2,000 अंक फिसला. करीब एक बाद S&P500 इंडेक्स हालिया गिरावट के बाद 5,000 के नीचे फिसल चुका है. डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर रेसिप्रोकल टैरिफ बढ़ाकर 104% कर दिया है, जोकि अमेरिकी समयानुसार रात 12 बजे से लागू हो चुका है. अमेरिकी प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि चीन का आक्रामकता दिखाना उसकी बड़ी भूल है. चीन पर टैरिफ बढ़ाने से हमें कोई नुकसान नहीं है.
अमेरिका का कहना है कि टैरिफ को लेकर 70 से ज्यादा देश उनसे बातचीत को तैयार हैं. इस बीच यूरोपीय यूनियन ने भी कहा है कि वो अमेरिका से बातचीत को तैयार हैं. लेकिन, जरूरत पड़ी तो हम जवाब भी देंगे.
एशिया के शेयर बाजार में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. जापान का निक्केई इंडेक्स 3% से ज्यादा फिसला है. दक्षिण कोरिया को कोस्पी इंडेक्स में भी एक फीसदी की गिरावट है. चीन के शंघाई कम्पोजि इंडेक्स में करीब 2% और हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.5% की कमजोरी नजर आ रही है.
FII - DII के आंकड़े
विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश मार्केट में कल भी बड़ी बिकवाली देखने को मिली. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कल कैश मार्केट में खरीदारी देखने को मिली.
एशिया के शेयर बाजार में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. जापान का निक्केई इंडेक्स 3% से ज्यादा फिसला है. दक्षिण कोरिया को कोस्पी इंडेक्स में भी एक फीसदी की गिरावट है. चीन के शंघाई कम्पोजि इंडेक्स में करीब 2% और हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.5% की कमजोरी नजर आ रही है.
FII - DII के आंकड़े
विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश मार्केट में कल भी बड़ी बिकवाली देखने को मिली. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कल कैश मार्केट में खरीदारी देखने को मिली.
निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities - गैप थ्योरी के अनुसार, नीचे का गैप एक बुलिश एक्सॉश्चन गैप माना जा सकता है और यह जल्द ही 22,850 स्तरों के आसपास तक पूरा हो सकता है. सामान्यतः, बुलिश एक्सॉश्चन गैप महत्वपूर्ण नीचे के उलटफेर के साथ अधिक जुड़े होते हैं. तत्काल सपोर्ट 22,270 के स्-तर पर है.
वत्सल भुवा, LKP Securities - मंगलवार को मामूली उछाल देखने को मिला, जो पॉजिटिव RSI डायवर्जेंस द्वारा समर्थित था, जो 22,950-23,000 की ओर एक संभावित चाल का संकेत दे रहा है. इसी स्तर पर 20-DEMA स्थित है. 23,200 (20-WEMA) के ऊपर का ब्रेकआउट एक बुलिश ट्रेंड की पुष्टि कर सकता है, जबकि 21,800 के नीचे बंद होना और कमजोरी का संकेत दे सकता है.
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
अंशुल जैन, Lakshmishree Investments - निफ्टी बैंक में ऊपर की ओर पहला टारगेट 51,360 के करीब गैप-फिल क्षेत्र के ऊपरी सिरे पर है. हालांकि, "मासिक वीएपी, जो 8-DEMA के साथ 50,950 पर है. एक आपूर्ति जोन के रूप में कार्य कर सकता है. इस स्तर के आसपास कुछ मुनाफावसूली की उम्मीद की जा सकती है. बुल्स को गति बनाए रखने के लिए 50,950 को बचाना होगा.
India VIX पर नजर
इस बीच, India VIX, जो अपेक्षित बाजार अस्थिरता को मापता है, ऊपरी स्तर पर बना रहा. हालांकि, यह मंगलवार को 10.31% गिरकर 20.44 पर बंद हुआ. बुल्स के मजबूत सक्रिय होने के लिए इसे 14 अंक से नीचे गिरना होगा; तब तक, बुल्स को सतर्क रहेंगे.
पुट-कॉल रेश्यो
निफ्टी पुट-कॉल रेश्यो (PCR), जो बाजार के मूड का संकेत देता है, 8 अप्रैल को 0.84 पर बढ़ गया, जबकि पिछले सेशन में यह 0.72 पर था. बढ़ता हुआ PCR, या 0.7 से अधिक होना या 1 को पार करना, इसका मतलब है कि ट्रेडर्स कॉल ऑप्शनों की तुलना में अधिक पुट ऑप्शनों को बेच रहे हैं, जो आमतौर पर बाजार में बुलिश सेंटिमेंट का संकेत है. यदि यह रेश्यो 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरता है, तो इसका मतलब है कि कॉल की तुलना में पुट में अधिक बिकवाली हो रही है, जो बाजार में बियरिश मूड को दर्शाता है.
F&O बैन लिस्ट वाले शेयर
F&O बैन लिस्ट में वो सिक्योरिटीज शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) के 95 प्रतिशत को पार करते हैं. फिलहाल, इस लिस्ट में कोई नया नाम नहीं जुड़ा है. हालांकि, Birlasoft, Hindustan Copper और Manappuram Finance इस लिस्ट में बने हुए हैं. कोई स्टॉक इस लिस्ट से बाहर नहीं हुआ है.
आज किन शेयरों पर होगी नजर
NBCC: सार्वजनिक क्षेत्र की इस प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी को विभिन्न ग्राहकों से ₹210.9 करोड़ का ऑर्डर मिला है.
Cyient: आईटी कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, Cyient Semiconductors के शुरू होने की जानकारी दी है.
Senco Gold & Diamonds: कंपनी ने Q4 में 23% सालाना ग्रोथ के साथ मजबूत नतीजे पेश किए हैं. सोने की रिकॉर्ड कीमतों और शादी सीजन की मांग से नतीजों को बल मिला है. FY25 की आय ₹6,200 करोड़ पहुंच गया, जो सालाना 19.4% ग्रोथ है. साथ ही समान स्टोर बिक्री ग्रोथ (SSSG) 14.6% है. पूर्वोत्तर क्षेत्र ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसने आय में ₹1,100 करोड़ जोड़े.
HDFC Bank: बैंक के बोर्ड ने संजय डीसूजा - समूह प्रमुख, Emerging & Informal Micro Enterprises Group नियुक्त करने की मंजूरी दी है.
Concord Biotech: कंपनी को रिलैप्सिंग मल्टिपल स्केलेरोसिस के इलाज के लिए टेरिफ्लुनोमाइड टैबलेट (7 मि.ग्रा और 14 मि.ग्रा) को बाजार में बेचने के लिए US FDA की अंतिम मंजूरी मिल गई है. अमेरिकी बाजार का आकार $402 मिलियन और वैश्विक बाजार का आकार $908 मिलियन (आईक्यूवीआईए™ के अनुसार) है.
NTPC: महारत्न फर्म ने घोषणा की है कि सफल कमीशनिंग के बाद, 150 मेगावाट दयापर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट फेज-I के तहत 90 मेगावाट की दूसरी क्षमता भुज, गुजरात में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
Vodafone Idea: कंपनी ने सरकार को ₹36,950 करोड़ के इक्विटी आवंटित किए हैं, जिससे यह सबसे बड़ा शेयरधारक बन चुकी है. सरकारी की इस कंपनी में 48.99% हिस्सेदारी है.
Home First Finance: कंपनी ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ने 1,250 करोड़ रुपये के एक QIP के माध्यम से इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है.
Adani Wilmar: Adani Wilmar Limited का नाम 16 अप्रैल, 2025 से AWL Agri Business Limited में बदला जाएगा.
इस बीच, India VIX, जो अपेक्षित बाजार अस्थिरता को मापता है, ऊपरी स्तर पर बना रहा. हालांकि, यह मंगलवार को 10.31% गिरकर 20.44 पर बंद हुआ. बुल्स के मजबूत सक्रिय होने के लिए इसे 14 अंक से नीचे गिरना होगा; तब तक, बुल्स को सतर्क रहेंगे.
पुट-कॉल रेश्यो
निफ्टी पुट-कॉल रेश्यो (PCR), जो बाजार के मूड का संकेत देता है, 8 अप्रैल को 0.84 पर बढ़ गया, जबकि पिछले सेशन में यह 0.72 पर था. बढ़ता हुआ PCR, या 0.7 से अधिक होना या 1 को पार करना, इसका मतलब है कि ट्रेडर्स कॉल ऑप्शनों की तुलना में अधिक पुट ऑप्शनों को बेच रहे हैं, जो आमतौर पर बाजार में बुलिश सेंटिमेंट का संकेत है. यदि यह रेश्यो 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरता है, तो इसका मतलब है कि कॉल की तुलना में पुट में अधिक बिकवाली हो रही है, जो बाजार में बियरिश मूड को दर्शाता है.
F&O बैन लिस्ट वाले शेयर
F&O बैन लिस्ट में वो सिक्योरिटीज शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) के 95 प्रतिशत को पार करते हैं. फिलहाल, इस लिस्ट में कोई नया नाम नहीं जुड़ा है. हालांकि, Birlasoft, Hindustan Copper और Manappuram Finance इस लिस्ट में बने हुए हैं. कोई स्टॉक इस लिस्ट से बाहर नहीं हुआ है.
आज किन शेयरों पर होगी नजर
NBCC: सार्वजनिक क्षेत्र की इस प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी को विभिन्न ग्राहकों से ₹210.9 करोड़ का ऑर्डर मिला है.
Cyient: आईटी कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, Cyient Semiconductors के शुरू होने की जानकारी दी है.
Senco Gold & Diamonds: कंपनी ने Q4 में 23% सालाना ग्रोथ के साथ मजबूत नतीजे पेश किए हैं. सोने की रिकॉर्ड कीमतों और शादी सीजन की मांग से नतीजों को बल मिला है. FY25 की आय ₹6,200 करोड़ पहुंच गया, जो सालाना 19.4% ग्रोथ है. साथ ही समान स्टोर बिक्री ग्रोथ (SSSG) 14.6% है. पूर्वोत्तर क्षेत्र ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसने आय में ₹1,100 करोड़ जोड़े.
HDFC Bank: बैंक के बोर्ड ने संजय डीसूजा - समूह प्रमुख, Emerging & Informal Micro Enterprises Group नियुक्त करने की मंजूरी दी है.
Concord Biotech: कंपनी को रिलैप्सिंग मल्टिपल स्केलेरोसिस के इलाज के लिए टेरिफ्लुनोमाइड टैबलेट (7 मि.ग्रा और 14 मि.ग्रा) को बाजार में बेचने के लिए US FDA की अंतिम मंजूरी मिल गई है. अमेरिकी बाजार का आकार $402 मिलियन और वैश्विक बाजार का आकार $908 मिलियन (आईक्यूवीआईए™ के अनुसार) है.
NTPC: महारत्न फर्म ने घोषणा की है कि सफल कमीशनिंग के बाद, 150 मेगावाट दयापर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट फेज-I के तहत 90 मेगावाट की दूसरी क्षमता भुज, गुजरात में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
Vodafone Idea: कंपनी ने सरकार को ₹36,950 करोड़ के इक्विटी आवंटित किए हैं, जिससे यह सबसे बड़ा शेयरधारक बन चुकी है. सरकारी की इस कंपनी में 48.99% हिस्सेदारी है.
Home First Finance: कंपनी ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ने 1,250 करोड़ रुपये के एक QIP के माध्यम से इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है.
Adani Wilmar: Adani Wilmar Limited का नाम 16 अप्रैल, 2025 से AWL Agri Business Limited में बदला जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment