Header Ads

Vedanta News: वेदांता के डिमर्जर को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट, छोटे निवेशकों के लिए ये जानना जरूरी

 

Vedanta Share News: वेदांता के डिमर्जर को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट, छोटे निवेशकों के लिए ये जानना जरूरी




Latest Vedanta News: अनिल अग्रवाल के मालिकान वाली माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड के डिमर्जर प्लान को लेकर बुधवार को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान आई एक अड़चन से अब यह प्रक्रिया थोड़ी देर से आगे बढ़ सकती है.


क्या है मामला?
वेदांता के डिमर्जर पर चल रही सुनवाई के दौरान भारत के पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि उन्हें इस प्रक्रिया पर अपनी टिप्पणी देने के लिए और समय चाहिए.

वहीं, SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने NCLT को बताया कि वह वेदांता के डिमर्जर प्लान की SEBI नियमों के तहत जांच कर रहा है. दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इस योजना को अपनी "नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट" (NOC) दे दिया है. इस बीच, वेदांता की ओर से आए बयान में कहा गया कि कंपनी अपने रणनीतिक रि-स्ट्रक्चर के लक्ष्य पर पूरी तरह कमिटेड है.

चिंता की जरूरत नहीं क्यों?
अब सवाल उठता है कि डिमर्जर की प्रक्रिया में देरी होने के बावजूद आम निवेशक को टेंशन क्यों नहीं होनी चाहिए? इसके पीछे के तीन अहम कारण हैं, जिनकी वजह से वेदांता के शेयरों इस देर से होने वाले डिमर्जर का कम असर होगा.

1. शेयरधारकों के लिए वैल्यू अनलॉकिंग का मौका
डिमर्जर के बाद वेदांता को पांच अलग-अलग कंपनियों में बांटा जाएगा. हर वेदांता शेयर पर निवेशकों को इन नई कंपनियों में 1-1 शेयर मिलेगा, जिससे उनकी हिस्सेदारी और वैल्यू दोनों में इजाफा हो सकता है.

2. स्टॉक की मौजूदा वैल्यूएशन आकर्षक
वर्तमान में वेदांता का स्टॉक EBITDA (कमाई से पहले का मुनाफा) के मुकाबले सिर्फ 5 गुना एंटरप्राइज वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है, जो कि इस सेक्टर में एक लो वैल्यूएशन माना जाता है.

3. कमजोर डॉलर से मेटल सेक्टर को फायदा
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स पिछले 50 सालों में सबसे खराब छमाही प्रदर्शन के बाद 97 के नीचे बना हुआ है. कमजोर डॉलर का फायदा मेटल कंपनियों को होता है. वेदांता की बात करें तो उसकी अधिकतर कमाई बेस मेटल्स से ही होती है.

छोटे निवेशकों की बड़ी हिस्सेदारी
वेदांता में प्रमोटर की हिस्सेदारी फिलहाल 56.38% है. इसके अलावा, लगभग 20 लाख छोटे निवेशक, जिनकी अधिकतम ऑथराइज्ड कैपिटल ₹2 लाख है.

कंपनी की दिशा छोटे निवेशकों के लिए भी बेहद अहम है. बुधवार को वेदांता के शेयर 0.9% की तेजी के साथ ₹470 पर बंद हुए. बीते एक महीने में शेयर में 8% की बढ़त देखी गई है.

No comments

Powered by Blogger.