Vedanta Share Price : Viceroy की रिपोर्ट पर वेदांता ने कहा- ये झूठ का पुलिंदा
Vedanta Share Price : Viceroy की रिपोर्ट पर वेदांता ने कहा- ये झूठ का पुलिंदा
Anil Agarwal के Vedanta Group ने Viceroy Research की शॉर्ट-सेलिंग रिपोर्ट को "मिथ्या और भ्रामक" करार दिया है. कंपनी ने कहा कि यह रिपोर्ट केवल पब्लिक डाटा को तोड़-मरोड़कर पेश करती है और इसका मकसद ग्रुप को बदनाम कर बाजार में घबराहट फैलाना है.
Vedanta की आधिकारिक सफाई
'बेसलेस और सेलेक्टिव इनफॉर्मेशन-Vedanta ने कहा कि यह रिपोर्ट पब्लिक डोमेन की जानकारी को गलत संदर्भ में पेश करती है और इसका मकसद ग्रुप की छवि को खराब करना है.
'हमसे संपर्क तक नहीं किया गया'-कंपनी का दावा है कि रिपोर्ट जारी करने से पहले Viceroy ने कोई स्पष्टीकरण या फीडबैक के लिए Vedanta से संपर्क नहीं किया.
Who is Archita Phukan: कौन हैं भारतीय इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन? एडल्ट स्टार संग फोटो ने खड़ा किया विवाद
'रिपोर्ट की टाइमिंग संदिग्ध'-Vedanta का इशारा है कि यह रिपोर्ट जानबूझकर डिमर्जर से ठीक पहले लाई गई है ताकि आने वाले कॉर्पोरेट इनिशिएटिव को कमजोर किया जा सके.
'बेसलेस और सेलेक्टिव इनफॉर्मेशन-Vedanta ने कहा कि यह रिपोर्ट पब्लिक डोमेन की जानकारी को गलत संदर्भ में पेश करती है और इसका मकसद ग्रुप की छवि को खराब करना है.
'हमसे संपर्क तक नहीं किया गया'-कंपनी का दावा है कि रिपोर्ट जारी करने से पहले Viceroy ने कोई स्पष्टीकरण या फीडबैक के लिए Vedanta से संपर्क नहीं किया.
Who is Archita Phukan: कौन हैं भारतीय इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन? एडल्ट स्टार संग फोटो ने खड़ा किया विवाद
'रिपोर्ट की टाइमिंग संदिग्ध'-Vedanta का इशारा है कि यह रिपोर्ट जानबूझकर डिमर्जर से ठीक पहले लाई गई है ताकि आने वाले कॉर्पोरेट इनिशिएटिव को कमजोर किया जा सके.
सिर्फ राय, कोई तथ्य नहीं'-Vedanta ने रिपोर्ट के पेज 7 की तरफ ध्यान दिलाया, जहां लिखा है कि यह रिपोर्ट सिर्फ “शैक्षिक उद्देश्यों” के लिए है और इसमें लिखी बातें राय हैं, तथ्य नहीं.
'स्टेकहोल्डर्स को भरपूर समझ है-कंपनी ने कहा कि हमारे निवेशक और अन्य हितधारक इतने समझदार हैं कि इस तरह की "शॉर्ट-टर्म प्रोपेगेंडा" को पहचान सकें.
'बिज़नेस और ग्रोथ पर पूरा फोकस'-Vedanta का कहना है कि कंपनी अपनी विकास योजनाओं पर काम कर रही है और ऐसे आरोपों से भटकने वाली नहीं है.
अफवाहों से दूर रहें'-Vedanta ने सभी से अपील की है कि बिना पुष्टि वाली रिपोर्टों या अफवाहों पर भरोसा न करें.
अब तक का असर:-Vedanta में 7.4% और Hindustan Zinc में 2.8% तक की गिरावट आई है
निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ी है, खासकर डिविडेंड, कर्ज और डिमर्जर की संभावनाओं को लेकर
अब जबकि Viceroy Research ने गंभीर आरोप लगाए हैं और Vedanta ने उन्हें सिरे से खारिज कर दिया है, नियामक एजेंसियों (SEBI, MCA) और बाजार की प्रतिक्रिया तय करेगी कि आगे क्या होगा. निवेशकों के लिए ज़रूरी है कि वो जल्दबाजी में फैसला न लें और आधिकारिक अपडेट्स का इंतज़ार करें.
'स्टेकहोल्डर्स को भरपूर समझ है-कंपनी ने कहा कि हमारे निवेशक और अन्य हितधारक इतने समझदार हैं कि इस तरह की "शॉर्ट-टर्म प्रोपेगेंडा" को पहचान सकें.
'बिज़नेस और ग्रोथ पर पूरा फोकस'-Vedanta का कहना है कि कंपनी अपनी विकास योजनाओं पर काम कर रही है और ऐसे आरोपों से भटकने वाली नहीं है.
अफवाहों से दूर रहें'-Vedanta ने सभी से अपील की है कि बिना पुष्टि वाली रिपोर्टों या अफवाहों पर भरोसा न करें.
अब तक का असर:-Vedanta में 7.4% और Hindustan Zinc में 2.8% तक की गिरावट आई है
निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ी है, खासकर डिविडेंड, कर्ज और डिमर्जर की संभावनाओं को लेकर
अब जबकि Viceroy Research ने गंभीर आरोप लगाए हैं और Vedanta ने उन्हें सिरे से खारिज कर दिया है, नियामक एजेंसियों (SEBI, MCA) और बाजार की प्रतिक्रिया तय करेगी कि आगे क्या होगा. निवेशकों के लिए ज़रूरी है कि वो जल्दबाजी में फैसला न लें और आधिकारिक अपडेट्स का इंतज़ार करें.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

Post a Comment