Zomato Q1 Results: Eternal ने जारी किए नतीजे, Blinkit के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी, रॉकेट हुआ शेयर
Eternal Q1 Results: Zomato ने जारी किए नतीजे, Blinkit के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी, रॉकेट हुआ शेयर
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato (Eternal) ने कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा कम हुआ, लेकिन आय में मजबूत ग्रोथ दर्ज की है. साथ ही, कंपनी ने Blinkit Foods के नाम से नई सब्सिडियरी बनाने का भी एलान किया है. नतीजे जारी होने के तुरंत Eternal के शेयर में 7% की बड़ी तेजी देखने को मिली. इसके बाद यह 275.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कामकाज करते नजर आया.
जून तिमाही में Eternal का कंसोलिडेटेड मुनाफा 25 करोड़ रुपये रहा. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 253 करोड़ रुपये पर था. इस दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 4206 करोड़ रुपये से बढ़कर 7167 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.
जून तिमाही के दौरान Eternal का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 177 करोड़ रुपये से घटकर 115 करोड़ रुपये पर आ चुका है. EBITDA मार्जिन भी 4.2% से गिरकर 1.6% पर आ गया है.
कंपनी ने नतीजों के साथ ही बताया कि क्विक कॉमर्स बिजनेस यानी Blinkit की आय 942 करोड़ रुपये से बढ़कर 2400 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है. B2B बिजनेस से आय 1212 करोड़ रुपये से बढ़कर 2295 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है.
ब्लिंकिट फूड्स सब्सिडियरी
Eternal ने अपनी क्विक कॉमर्स इकाई ब्लिंकिट के लिए "Blinkit Foods" नाम से एक नई सब्सिडियरी बनाने का एलान किया है. यह कदम क्विक कॉमर्स कारोबार को और मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है, जो इस तिमाही में कंपनी की आय ग्रोथ का प्रमुख आधार रहा।
कंपनी ने नतीजों के साथ ही बताया कि क्विक कॉमर्स बिजनेस यानी Blinkit की आय 942 करोड़ रुपये से बढ़कर 2400 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है. B2B बिजनेस से आय 1212 करोड़ रुपये से बढ़कर 2295 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है.
ब्लिंकिट फूड्स सब्सिडियरी
Eternal ने अपनी क्विक कॉमर्स इकाई ब्लिंकिट के लिए "Blinkit Foods" नाम से एक नई सब्सिडियरी बनाने का एलान किया है. यह कदम क्विक कॉमर्स कारोबार को और मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है, जो इस तिमाही में कंपनी की आय ग्रोथ का प्रमुख आधार रहा।
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

Post a Comment