Header Ads

L&T Share News: L&T को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को स्टॉक पर दिखेगा असर

 

L&T Share News : L&T को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को स्टॉक पर दिखेगा असर




एलएंडटी को बेंगलुरु सबअर्बन रेलवे प्रोजेक्ट में बड़ा ऑर्डर मिला है. रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) लिमिटेड यानि केआरआईडीई ने 30 दिसंबर को ही एलएंडटी को लैटर ऑफ एक्सेप्टेंस जारी किया है. ये लैटर सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट के 46 किलोमीटर लंबी कंका लाइन (कॉरिडोर-4) में सिविल वर्क से जुड़ा है. प्रोजेक्ट की लागत 1040 करोड़ रुपये है. इस प्रोजेक्ट में एक वायाडक्ट का डिजाइन और निर्माण भी शामिल है जो कि 8.9 किलोमीटर लंबा होगा. ये प्रोजेक्ट ईपीसी यानि इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन बेस पर पूरा किया जाना है.


जमीन ट्रांसफर करने में देरी से ऑर्डर में देरी:

अगस्त 2023 में इस रेल सिविल वर्क टेंडर के लिए एलएंडटी सबसे छोटी बिडिंग लगाने वाली पार्टी बन कर उभरी थी. हालांकि केआरआईडीई ने रेलवे के द्वारा जमीन ट्रांसफर करने में हुई देरी के कारण वर्क ऑर्डर को अब जारी किया है. केआरआईडीई के पास रेल प्रोजेक्ट को पूरा कराने की जिम्मेदारी है. कंका लाइन के लिए इस साल जनवरी में ही बोली मंगाई गई थी. अपने एक बयान में केआरआईडीई ने कहा कि वर्क कॉन्ट्रैक्ट 1040.51 करोड़ रुपये (जीएसटी के साथ) का है और इसे 30 महीने में पूरा किया जाना है. प्रोजेक्ट पर काम के जल्द शुरू होने की उम्मीद है. बयान मे कहा गया कि दक्षिण पश्चिम रेलवे प्रोजेक्ट के कॉरीडोर -4 के लिए जमीन को उपलब्ध कराने के अंतिम चरण में है और जमीन जल्द ही ट्रांसफर कर ली जाएगी.
इस प्रोजेक्ट की खास बात है कि इसमें कॉरिडोर 1 और कॉरिडोर 2 में डबल डेक वाले वायाडक्ट का निर्माण किया जाएगा.


149 किलोमीटर लंबा है प्रोजेक्ट
अक्टूबर 2020 में केंद्र सरकार ने 149 किलोमीटर लंबे सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी. इसमें 4 कॉरिडोर बनने हैं. प्रधानमंत्री ने इस प्रोजेक्ट का आधारशिला साल 2022 में रखी थी. इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 6 साल लगने का अनुमान है. कर्नाटक सरकार ने इसके लिए 2028 की समयसीमा रखी है. फिलहाल 25 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर 2 प्रोजेक्ट भी एलएंडटी के पास है और इस पर काम शुरु हो चुका है.

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 


No comments

Powered by Blogger.