IDEA Share Price : वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेजी, 23% तेजी के साथ 2 साल की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर
IDEA Share Price : वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेजी, 23% तेजी के साथ 2 साल की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर
वोडाफोन आइडिया के शेयर शुक्रवार को करीब 23 परसेंट की तूफानी तेजी के साथ 16.22 रुपए पर पहुंच गए. टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों का यह करीब 2 साल का हाई लेवल है.
वोडाफोन आईडिया के शेयरों में साल के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में तूफानी तेजी आई है कंपनी के शेयर शुक्रवार को कारोबार के दौरान 23 परसेंट की तेजी के साथ 16.22 रुपए पर पहुंच गए. वोडाफोन आइडिया के शेयर करीब 2 साल की नई ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं.10 जनवरी 2022 के बाद यह कंपनी के शेर का हाईएस्ट लेवल है टेलीकॉम कंपनी के शेयर दिन के कारोबार के आखिरी में 21% की तेजी के साथ 16.02 रुपए पर बंद हुए वोडाफोन आइडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5.70 रुपए है.
एक साल में 100% से ज्यादा का उछाल:
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में पिछले 1 साल में करीब 103 परसेंट का उछाल आया है कंपनी के शेयर 30 दिसंबर 2022 को 7.90 रुपए पर थे वोडाफोन आइडिया के शेयर 29 दिसंबर 2023 को 16.02 रुपए पर बंद हुए हैं वहीं इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 100% का उछाल आया है पिछले 9 महीने में वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 175% से अधिक की तेजी आई है कंपनी के शेयर 31 मार्च 2023 को ₹5.82 पर थे जो कि अब 16.02 रुपए पर पहुंच गए हैं वोडाफोन आइडिया के शेयरों ने 29 दिसंबर 2023 को अपने 52 हफ्ते के हाई 15.07 रुपए को पीछे छोड़ दिया है.
पैसे लगाने की चर्चा के बीच शेयरों में तेजी:
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में यह तेजी कंपनी के प्रमोटर्स की तरफ से फंड लगाने की चर्चा के बीच आई है.अक्टूबर 2023 में वोडाफोन आइडिया मैनेजमेंट ने कहा था.कि प्रमोटर्स की तरफ से 2000 करोड रुपए का कमिटमेंट दिसंबर तिमाही में क्लोज हो जाना चाहिए.वोडाफोन आइडिया लगातार एक्सटर्नल बारोइंग चुका रही है.और इसी के चलते इसकी एक्सटर्नल बारोइंग सबसे कम रही है वोडाफोन आइडिया ने इस साल सितंबर में डिपार्मेंट आफ टेलीकॉम को 1701 करोड रुपए का पेमेंट किया है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Post a Comment