Best Stocks to Buy in 2024: 2024 में तगड़ा मुनाफा कराएंगे ये 9 स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने नए साल के लिए दिया ये टारगेट
Best Stocks to Buy in 2024: 2024 में तगड़ा मुनाफा कराएंगे ये 9 स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने नए साल के लिए दिया ये टारगेट
जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1000 रुपये का है. करंट प्राइस से शेयर में 14% का उछाल आ सकता है.
2) Manappuram Finance
मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने 'BUY' की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 205 रुपये का है. करंस प्राइस से इसमें 19% की तेजी आ सकती है.
3) Sansera Engineering
ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने Sansera Engineering में निवेश की सलाह दी है. शेयर का टारगेट प्राइस 1210 रुपये प्रति स्टॉक है. करंट प्राइस से शेयर में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.
4) Westlife Foodworld
वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड (Westlife Foodworld) के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने नए साल में निवेश की राय दी है. शेयर का टारगेट प्राइस 1,000 रुपये है. करंट प्राइस से इसमें 22% का इजाफा हो सकता है.
5) Amber Enterprises India
Amber Enterprises India के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3,700 रुपये का है. नए साल में शेयर में 22% का उछाल आ सकता है.
6) State Bank of India
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकिंग फर्म ने एसबीआई के शेयर में 800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. करंट प्राइस से साल 2024 में 25% का रिटर्न मिल सकता है.
7) Archean Chemical Industries
Archean Chemical Industries के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 810 रुपये का है. नए साल में शेयर में 25% की तेजी आ सकती है.
8) Cyient Ltd
ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने Cyient Ltd में 'BUY' की सलाह दी है. शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपये प्रति स्टॉक है. करंट प्राइस से शेयर में 28% का उछाल आ सकता है.
9) Pitti Engineering Ltd
Pitti Engineering के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 915 रुपये का है. करंट प्राइस से साल 2024 में 33% का रिटर्न मिल सकता है.
Post a Comment