KPI Green Energy Share Price and Target : एक साल में 235 फीसदी बढ़ा शेयर, अब कंपनी ने किया बोनस का एलान
KPI Green Energy Share Price and Target : एक साल में 235 फीसदी बढ़ा शेयर, अब कंपनी ने किया बोनस का एलान
कंपनी ने जारी किये बोनस शेयर:
कंपनी ने जानकारी दी है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की शनिवार को हुई बैठक में बोनस शेयर को मंजूरी दी गई है. कंपनी अपने निवेशकों को 1 रेश्यो 2 में बोनस शेयर बांटेगी. यानि कंपनी के द्वारा तय की गई तारीख पर निवेशक के पास मौजूद हर 2 शेयर पर एक शेयर बोनस के रूप में दिया जाएगा. यानि कॉर्पोरेट एक्शन के बाद निवेशकों के पास कुल 3 शेयर हो जाएंगे. इसी के आधार पर शेयर का प्राइस भी एडजस्ट होगा. इसके अलावा कंपनी ने अमित कुमार खंडेलवाल और 1985 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी तेजपाल सिंह बिष्ट को नॉन एग्जीक्यूटिव नॉन इंडीपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है.
स्टॉक का मल्टीबैगर प्रदर्शन
स्टॉक का साल 2023 का प्रदर्शन शानदार रहा है और निवेशकों का पैसा इस दौरान कई गुना हो गया है. बोनस शेयर के एलान से पहले शुक्रवार को स्टॉक 10 फीसदी की बढ़त के साथ 1468 के स्तर पर बंद हुआ जो कि इसका साल का नया उच्चतम स्तर भी है. एक महीने का रिटर्न 25 फीसदी, और 3 महीने का रिटर्न 78 फीसदी का है. वहीं साल 2023 में स्टॉक 235 फीसदी बढ़ गया है. बीते एक साल में कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी देखने को मिली है और ये दिसंबर 2022 के 2.5 फीसदी के मुकाबले दिसंबर 2023 में 4.63 फीसदी पर पहुंच गई है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Post a Comment