Header Ads

Market @ Record High : घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर नए शिखर पर बंद होने में कामयाब रहा. बुधवार को सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी रिकॉर्डतोड़ तेजी के साथ बंद हुए.

 Market @ Record High : घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर नए शिखर पर बंद होने में कामयाब रहा. बुधवार को सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी रिकॉर्डतोड़ तेजी के साथ बंद हुए.



भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिली. दिसंबर एक्सपायरी से ठीक पहले शेयर बाजार नए शिखर पर बंद हुआ. बुधवार को निफ्टी, सेंसेक्स और बैंक निफ्टी एक बार नए शिखर बनाने में कामयाब रहे. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली. सेक्टोरल आधार पर देखें तो ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखी. जबकि, IT, रियल्टी और फार्मा शेयरों में खरीदारी दिखी.

India-VIX भी 9 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है. आज की तेजी के साथ ही अब BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 361 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच चुकी है. दिसंबर महीने में अब तक कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में 26 लाख करोड़ रुपए की तेजी दिखी है.

दूसरे इंडेक्स के मुकाबले मिडकैप इंडेक्स में थोड़ी अंडरपरफॉर्मेंस रही. सेंसेक्स ने इंट्रा-डे में 72,120 और निफ्टी ने 21,676 के नए शिखर को छुआ. निफ्टी बैंक ने इंट्रा-डे में 48,348 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ. लेकिन, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स अभी भी अपने रिकॉर्ड स्तर से करीब 400 अंक दूर है.


आज किस स्तर पर बंद हुआ बाजार?
बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 702 अंक चढ़कर 72,038 के स्तर पर और निफ्टी 213 अंक चढ़कर 21,655 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक आज 557 अंक चढ़कर 48,282 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 171 अंक चढ़कर 45,559 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 में से 40 शेयर हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में HDFC Bank और Infosys जैसे नाम रहे.
निफ्टी बैंक की तेजी वाले शेयरों में HDFC Bank का 50% योगदान रहा. निफ्टी बैंक में शामिल सभी शेयर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में HDFC Bank, ICICI Bank और SBI शामिल रहे. ब्रोकरेज की ओर से पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद सीमेंट शेयरों में तेजी दिखी. UltraTech Cements और Dalmia Bharat सबसे तेजी वाले सीमेंट शेयर रहे.
गैस लीक होने की वजह से एन्नोर प्लांट बंद होने की खबर के बाद Coromandel में गिरावट दिखी. सरकारी बैंकों में 2-दिन की कमजोरी के बाद आज फिर तेजी रही. PNB और Bank of Baroda में सबसे ज्यादा बढ़त दिखी. डायग्नोस्टिक शेयरों में बुधवार को मुनाफावसूली दिखी. Metropolis और Dr Lal PathLabs करीब 1-1% गिरकर बंद हुए.


बाजार में इस धाकड़ तेजी की वजह
1. बुधवार को विदेशी बाजारों से भी अच्छे संकेत मिले हैं. मंगलवार को अमेरिकी बाजार करीब आधे फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड तेजी से कुछ ही अंक दूर बंद हुआ. जबकि, डाओ जोंस और नैस्डैक करीब आधे फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. एशिया के बाजारों में भी तेजी रही.
2. अमेरिकी केंद्रीय बैंक की ओर से दरों में कटौती के संकेत मिले हैं. अमेरिका में महंगाई दर में नरमी की वजह से शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. फेडरल रिजर्व अगले साल मार्च से ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. बाजार का अनुमान है कि फेड करीब 80 बेसिस प्वॉइंट तक की कटौती कर सकता है. जब ब्याज दर कम होता है तो फाइनेंशियल सिस्टम में पैसा का फ्लो बढ़ता है. इससे कंपनियों का मुनाफा भी संभावित तौर पर बढ़ता है.
3. भारतीय अर्थव्यवस्था का आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी Fitch का अनुमान है कि भारत दुनिया की सबसे तेज ग्रोथ वाली अर्थव्यवस्थाओं में सामिल होगा. 2024-25 तक भारत की GDP 6.5% रहने का अनुमान है. चालू कारोबारी साल के लिए इसे 6.9% रहने का अनुमान है.
4. नवंबर महीने से ही विदेशी संस्थागत निवेशक भारतीय शेयर बाजार पर दांव लगा रहे हैं. नवंबर में ₹24,546 करोड़ निवेश के बाद दिसंबर में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने ₹78,903 करोड़ रुपए निवेश किया है.
5. इस साल अब तक बाजार में तेजी का बड़ी वजह से छोटे-मझोले शेयरों में तेजी की वजह से रही है. स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में लगातार तेजी जारी है. लेकिन, अब लार्जकैप शेयरों ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है.


No comments

Powered by Blogger.