Header Ads

Hudco share मे आई तेज़ी, जाने कारण...... और साथ ही जाने भविष्य के टार्गेट

 HUDCO Share News: 9% की तेज़ी के साथ, रिकॉर्ड हाई पर share का price



PSU Stock Results: हाउसिंग फाइनेंस की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी HUDCO ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट में करीब 14 फीसदी की तेजी रही और यह 452 करोड़ रुपए के करीब रहा. रेवेन्यू में भी 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. 1 साल में इसने निवशकों को करीब 150 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.


BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, हुडको ने Q2 में 1865 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया जो एक साल पहले 1738 करोड़ रुपए था. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 606.42 करोड़ रुपए रहा और नेट प्रॉफिट  452 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 1.98 रुपए से बढ़कर 2.26 रुपए रहा.


कंपनी के शेयर 2017 में एनएसई (एनएसई: हुडको) और बीएसई (बीओएम: 540530) पर सूचीबद्ध थे, और इसकी लिस्टिंग के बाद से, इसने लंबी अवधि में कोई महत्वपूर्ण प्रदर्शन नहीं दिखाया है। लेकिन 2020 के बाद अन्य पीएसयू कंपनियों की तरह यह भी सकारात्मकता के साथ ऊपर की ओर बढ़ रही है और इसमें 300% से अधिक की वृद्धि देखी गई है। यह सकारात्मकता आगे भी जारी रहने वाली है क्योंकि देश में हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर लगातार काम चल रहा है।

भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर दुनिया का सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र है, जो वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण धीरे-धीरे बड़ा होता जा रहा है। जैसे-जैसे देश में बुनियादी ढांचा बढ़ेगा, HUDCO जैसी कंपनी का राजस्व भी बढ़ेगा क्योंकि इस बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वित्त ऐसी कंपनियों से ही आएगा। देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं; इसलिए निवेशकों को अपना फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों पर बनाए रखना चाहिए।


यील्ड ऑन लोन 9.34% रहा


सितंबर तिमाही के आधार पर यील्ड ऑन लोन 9.34 फीसदी रहा. कॉस्ट ऑफ फंड 7.73 फीसदी रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.22 फीसदी है. डेट इक्विटी रेशियो 3.84 फीसदी है. बुक वैल्यु 78.55 रुपए है. टोटल असेट्स 82164 करोड़ रुपए है. नेट वर्थ 15724 करोड़ रुपए है.



HUDCO Share Price Target 2024, 2025, 2027, 2030, 2035 (Long Term)



वर्षशेयर मूल्य लक्ष्य 1शेयर मूल्य लक्ष्य 2
2023एक्सएक्स
2024₹139.50₹149.46
2025₹169.51₹189.03
2026₹199.83₹234.27
2027₹229.65₹282.33
2028₹257.14₹313.85
2029₹288.82₹357.50
2030₹319.17₹399.32
2031₹349.52₹441.14
2035₹470.99₹608.52



(Disclaimer: यहाँ स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये Finance beees के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

No comments

Powered by Blogger.