Header Ads

Suzlon Energy Share:रॉकेट बनने को तैयार, कंपनी को मिला ऑर्डर, शेयर में तेजी

 

Suzlon Energy Share: रॉकेट बनने को तैयार, कंपनी को मिला ऑर्डर, शेयर में तेजी




Suzlon Energy share news: एक महीने में शेयर 10 फीसदी गिरा है. हालांकि, एक साल में शेयर 260 फीसदी बढ़ा है.


विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस खबर के बाद शेयर में तेजी आई है. शेयर लाल निशान से हरे निशान पर लौट आया है. हालांकि, एक महीने में शेयर 10 फीसदी टूटा है. जबकि, सालभर में 260 फीसदी बढ़ा है.

कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि MAHINDRA SUSTEN से ऑर्डर मिला है. 100.8 MW विंड प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है.

साथ ही, प्रमोटर्स ने गिरवी शेयर भी छुड़ाए है. कंपनी के प्रोमोटर ने बुधवार को SBICAP Trustee Company ने 97.1 करोड़ गिरवी शेयर छुड़ाए हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. छुड़ाए गए शेयरों का हिस्सा कुल इक्विटी का 7.1% हिस्सा है. गिरवी रखे ये शेयर 28 सितंबर को छुड़ाए गए हैं.

14 अगस्त तक कंपनी की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, कंपनी के प्रोमोटर के पास 13.3% हिस्सा यानी 180 करोड़ है. इसमें करीब 86% हिस्सा यानी 146 करोड़ शेयर गिरवी रखे गए थे.

आने वाले समय मे कंपनी 50, 80 और 100 के टार्गेट छु सकती है.



(Disclaimer: यहाँ स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये Finance beees के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

No comments

Powered by Blogger.