Cipla Q2 Results: मुनाफा और आमदनी अनुमान से बेहतर, शेयर में तेजी
Cipla Share Price:- Q2 Results, मुनाफा और आमदनी अनुमान से बेहतर, शेयर में तेजी के बाद गिरावट
Cipla Q2 results :- फार्मा सेक्टर की कंपनी Cipla ने कारोबारी साल 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. आज शुरुआती कामकाज के समय से ही इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रहा है. हालांकि, नतीजे जारी होने के तुरंत बाद गिरावट कम होते दिखी. आज फार्मा स्टॉक्स में ही गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टोरल इंडेक्स में शामिल रहा. Cipla के दूसरी तिमाही के नतीजों के बात करें तो साल-दर-साल आधार पर आंकड़ों में ग्रोथ देखने को मिली है. ये आंकड़े अनुमान से भी बेहतर रहे हैं.
सितंबर तिमाही में Cipla का मुनाफा साल-दर-साल 12.9% तक बढ़ा है. इस दौरान कंपनी की आय में भी 7% की ग्रोथ दिखी है. जबकि, कामकाजी मुनाफा (EBITDA) में भी सुधार देखने को मिला है. मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा है.
जुलाई-सितंबर के दौरान Cipla का कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में ₹1155 करोड़ के मुकाबले ₹1,305 करोड़ पर है. Finance Beees पोल में इसे ₹1,208 करोड़ रहने का अनुमान था. इसी तरह कंसोलिडेटेड आय भी साल-दर-साल ग्रोथ के साथ ₹7,151 करोड़ रही. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी की आय ₹6,678 करोड़ रही. इसे ₹6,968 करोड़ रहने का अनुमान था.
अमेरिकी कारोबार में कितनी बिक्री
कामकाजी मुनाफे की बात करें तो यह भी अनुमान से बेहतर है. कंपनी की EBITDA ₹1,734 करोड़ से बढ़कर ₹1,886 करोड़ रहा. इसे ₹1,776 करोड़ रहने का अनुमान था. कंपनी की मार्जिन 25.9% के मुकाबले 26.8% रही है. मार्जिन 26% रहने का अनुमान था. अमेरिकी बिक्री 23.7 करोड़ डॉलर रही. इसे 23.5 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान था. भारत में कंपनी का कारोबार साल-दर-साल आधार पर 5% बढ़ा है.
Cipla ने बताया कि रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर₹385 करोड़ निवेश कर रही है, जोकि कुल बिक्री का करीब 5.5% बढ़ी है. सालाना आधार पर इसमें 2% की ग्रोत देखने को मिली है. कंपनी के पास नेट कैश पोजिशन ₹7,950 करोड़ था. कंज्यूमर हेल्थ कारोबार में 21% की ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान एंटी-इन्फेक्टिव्स में बिक्री में सुस्ती देखने को मिली है. पिछले कारोबारी साल में दूसरी तिमाही के दौरान इसमें 12% की ग्रोथ देखने को मिली थी, जोकि अब घटकर 4.9% रही. हालांकि, रेस्पिरेटरी, कार्डियक और यूरोलॉजी सेगमेंट में शानदार ग्रोथ दिखी है.
नतीजों के साथ Cipla के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल CEO, उमंग वोहरा ने कहा कि बेहतर मिक्स और ऑपरेशनल एफिशिएंसी के दम पर मार्जिन अब तक के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है. भारत में सीजनल बदलाव की वजह से कारोबार पर कुछ असर देखने को मिला.
अमेरिकी कारोबार में कितनी बिक्री
कामकाजी मुनाफे की बात करें तो यह भी अनुमान से बेहतर है. कंपनी की EBITDA ₹1,734 करोड़ से बढ़कर ₹1,886 करोड़ रहा. इसे ₹1,776 करोड़ रहने का अनुमान था. कंपनी की मार्जिन 25.9% के मुकाबले 26.8% रही है. मार्जिन 26% रहने का अनुमान था. अमेरिकी बिक्री 23.7 करोड़ डॉलर रही. इसे 23.5 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान था. भारत में कंपनी का कारोबार साल-दर-साल आधार पर 5% बढ़ा है.
Cipla ने बताया कि रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर₹385 करोड़ निवेश कर रही है, जोकि कुल बिक्री का करीब 5.5% बढ़ी है. सालाना आधार पर इसमें 2% की ग्रोत देखने को मिली है. कंपनी के पास नेट कैश पोजिशन ₹7,950 करोड़ था. कंज्यूमर हेल्थ कारोबार में 21% की ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान एंटी-इन्फेक्टिव्स में बिक्री में सुस्ती देखने को मिली है. पिछले कारोबारी साल में दूसरी तिमाही के दौरान इसमें 12% की ग्रोथ देखने को मिली थी, जोकि अब घटकर 4.9% रही. हालांकि, रेस्पिरेटरी, कार्डियक और यूरोलॉजी सेगमेंट में शानदार ग्रोथ दिखी है.
नतीजों के साथ Cipla के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल CEO, उमंग वोहरा ने कहा कि बेहतर मिक्स और ऑपरेशनल एफिशिएंसी के दम पर मार्जिन अब तक के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है. भारत में सीजनल बदलाव की वजह से कारोबार पर कुछ असर देखने को मिला.
यह भी पढें:- Adani Ports Share Price:- Q2 Results, तिमाही नतीजे जारी- मुनाफे में 698 करोड़ और कमाई में 421 करोड़ का इजाफा
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें
Post a Comment