Adani Ports Q2 Results : तिमाही नतीजे जारी- मुनाफे में 698 करोड़ और कमाई में 421 करोड़ का इजाफा
Adani Ports Share Price:- Q2 Results, तिमाही नतीजे जारी- मुनाफे में 698 करोड़ और कमाई में 421 करोड़ का इजाफा
Adani Ports Q2 Results:- अदाणी पोर्ट्स ने मौजूदा कारोबारी साल के लिए दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानाकारी दी है कि उनकी कमाई और मुनाफे दोनों में इजाफा हुआ है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1747 करोड़ से बढ़कर 2445 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी की कमाई की बात करें तो कंसो आय 6646 करोड़ से बढ़कर 7067 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 3879 करोड़ से बढ़कर 4369 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 58.4% से बढ़कर 61.8% हो गया है.
कंपनी ने क्या बताया?
APSEZ के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ अश्विनी गुप्ता ने कहा, "हम अपने ऑपरेशन्स में निरंतर इजाफा देखकर प्रसन्न हैं, हमारे मौजूदा बंदरगाहों ने मजबूत मात्रा में रैंप-अप दिया है और गोपालपुर, विझिनजाम और कोलंबो में योजना के अनुसार नई क्षमता बढ़ाई है."
"तिमाही के दौरान, हमने अपने समुद्री बेड़े में भी विविधता लाई, 26 अपतटीय सहायक जहाजों को जोड़ा. हमारे लॉजिस्टिक्स व्यवसाय ने भी मजबूत वृद्धि हासिल की, रेक, वेयरहाउसिंग, एमएमएलपी और एग्री-साइलो में विस्तार के माध्यम से अंतिम-मील कनेक्टिविटी को बढ़ाया. मुंद्रा पोर्ट का 181 दिनों में 100 एमएमटी को पार करने का उल्लेखनीय मील का पत्थर और हमारा कार्गो वॉल्यूम ट्रैजेक्टरी पाथ हमारे FY25 कार्गो मार्गदर्शन को पूरा करने और साल के लिए हमारे EBITDA मार्गदर्शन के ऊपरी छोर को छूने में हमारे आत्मविश्वास की पुष्टि करता है."
सबसे बड़ा प्राइवेट बंदरगाह
एक रेगुलेटरी फाइलिंग में, देश के सबसे बड़े निजी बंदरगाह ऑपरेटर ने कारोबारी साल 2025 के लिए 460 एमएमटी- 480 एमएमटी के कार्गो वॉल्यूम मार्गदर्शन को दोहराया और कहा कि यह "कारोबारी साल 2025 के ईबीआईटीडीए मार्गदर्शन (17,000-18,000 करोड़ रुपये) के ऊपरी छोर को छूने के लिए अच्छी स्थिति में है".
एक रेगुलेटरी फाइलिंग में, देश के सबसे बड़े निजी बंदरगाह ऑपरेटर ने कारोबारी साल 2025 के लिए 460 एमएमटी- 480 एमएमटी के कार्गो वॉल्यूम मार्गदर्शन को दोहराया और कहा कि यह "कारोबारी साल 2025 के ईबीआईटीडीए मार्गदर्शन (17,000-18,000 करोड़ रुपये) के ऊपरी छोर को छूने के लिए अच्छी स्थिति में है".
Adani Ports Share Price:-
यह भी पढें:- HAL Share Price: HAL को जेट इंजन सप्लाई पर आई Exclusive खबर, मार्च से शुरु हो जायेगी सप्लाई
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें
Post a Comment