HAL Share Price: HAL को जेट इंजन सप्लाई पर आई Exclusive खबर, मार्च से शुरु हो जायेगी सप्लाई
HAL Share Price: HAL को जेट इंजन सप्लाई पर आई Exclusive खबर, मार्च से शुरु हो जायेगी सप्लाई
HAL Share News:- जेट इंजन की सप्लाई मार्च से शुरू हो जाएगी. GE अपने कमिटमेंट के मुताबिक HAL को जेट ईंजन की सप्लाई करेगी. तेजस मार्क 1A फाइटर के लिए GE से F404 जेट ईंजन की सप्लाई होगी. GE से इंजन की सप्लाई में देर हो रही थी. HAL के साथ GE से 99 F404 जेट ईंजन की सप्लाई का करार किया है. हाल में रक्षा मंत्री के यूएस दौरे के दौरान GE से ईंजन की सप्लाई जल्द शुरू करने पर सहमति बनी.
HAL को GE से 99 F404 जेट ईंजन की सप्लाई होनी है-कुल 716 मिलियन डॉलर की डील है. ये करार अगस्त 2021 में हुआ था.
फरवरी 2021 में इंडियन एय़रफोर्स के साथ HAL का 83 तेजस मार्क 1A फाइटर सप्लाई का करार हुआ था. करार के मुताबिक 3 फाईटर फरवरी 2024 में सप्लाई होनी थी और 16 एयरक्राफ्ट हर साल 5 साल तक के लिए सप्लाई होनी थी.
फरवरी 2021 में इंडियन एय़रफोर्स के साथ HAL का 83 तेजस मार्क 1A फाइटर सप्लाई का करार हुआ था. करार के मुताबिक 3 फाईटर फरवरी 2024 में सप्लाई होनी थी और 16 एयरक्राफ्ट हर साल 5 साल तक के लिए सप्लाई होनी थी.
Hindustan Aeronautics के शेयर का प्रदर्शन- मंगलवार को शेयर 4,148.75 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 4,150 रुपये पर खुला. शेयर 4,190 रुपये के पार पहुंच गया. तीन महीने में शेयर 17 फीसदी गिरा है. एक साल में शेयर 125 फीसदी बढ़ा है. तीन साल में शेयर 500 फीसदी बढ़ा है.
एचएएल को हाल में सरकार से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी SU-30MKI एयरक्राफ्ट के लिए 240 एल-31एफपी एयरो इंजन बनाएगी.
यह ऑर्डर करीब 26,000 करोड़ रुपये का है. इस साल 31 मार्च के अंत में एचएएल की ऑर्डरबुक 94,000 करोड़ रुपये की थी.
सरकार डिफेंस इक्विपमेंट के एक्सपोर्ट पर भी जोर दे रही है. इसका फायदा एचएएल को मिलना तय है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment