Maruti Suzuki India Share: मर्जर का एलान- शेयर धड़ाम- 200 रुपये टूटा
Maruti Suzuki India Share: मर्जर का एलान- शेयर धड़ाम- 200 रुपये टूटा
Maruti Suzuki Share Price :- Maruti Suzuki को लेकर बड़ा एलान किया है. बोर्ड बैठक में Suzuki Motor Gujarat के मर्जर को मंजूरी मिल गई है. कंपनी के साथ मर्जर को बोर्ड मंजूरी मिल गई है.शेयर में तेज गिरावट आई है. मंगलवार की सुबह शेयर 11,483.25 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 11,450 रुपये पर खुला. इसके बाद शेयर 10,500 रुपये के नीचे आ गया है.
इससे क्या होगा? सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड, जापानी कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की सब्सिडियरी है. गुजरात में इसका प्रोडक्शन प्लांट है.
ये मारुति सुजुकी के लिए कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करती है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ने आज इस अधिग्रहण पर मुहर लगाई है.
ये मारुति सुजुकी के लिए कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करती है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ने आज इस अधिग्रहण पर मुहर लगाई है.
अधिग्रहण के मोड और अदा की जाने वाली राशि पर बोर्ड मीटिंग में बाद में फैसला किया जाएगा. चेयरमैन RC भार्गव को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष के अंत तक अधिग्रहण को पूरा कर लिया जाएगा.
फिलहाल सुजुकी मोटर कॉर्प की गुजरात मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में 100% हिस्सेदारी है, जो एक निश्चित कीमत पर बलेनो, डिजायर और स्विफ्ट मॉडल्स का निर्माण कर उन्हें मारुति सुजुकी इंडिया को बेचती है.
बता दें कि सुजुकी मोटर गुजरात समेत मारुति सुजुकी के पास सालाना 22.5 लाख यूनिट कार बनाने की क्षमता मौजूद है. जिसमें से गुजरात के प्लांट की क्षमता 7.5 लाख यूनिट है.
इस साल अप्रैल में कंपनी ने उत्पादन क्षमता को 10 लाख यूनिट प्रति साल तक बढ़ाने की बात कही थी. इसमें खारखोडा में लगने वाला प्लांट मददगार साबित होगा.
फिलहाल सुजुकी मोटर कॉर्प की गुजरात मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में 100% हिस्सेदारी है, जो एक निश्चित कीमत पर बलेनो, डिजायर और स्विफ्ट मॉडल्स का निर्माण कर उन्हें मारुति सुजुकी इंडिया को बेचती है.
बता दें कि सुजुकी मोटर गुजरात समेत मारुति सुजुकी के पास सालाना 22.5 लाख यूनिट कार बनाने की क्षमता मौजूद है. जिसमें से गुजरात के प्लांट की क्षमता 7.5 लाख यूनिट है.
इस साल अप्रैल में कंपनी ने उत्पादन क्षमता को 10 लाख यूनिट प्रति साल तक बढ़ाने की बात कही थी. इसमें खारखोडा में लगने वाला प्लांट मददगार साबित होगा.
Maruti Suzuki Share Price:-
यह भी पढें:- Diwali 2024 Stock Pick:- Anil Singhvi का दिवाली ऑफर, 75% रिटर्न के लिए खरीदें ये लॉजिस्टिक स्टॉक.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment