Swiggy IPO GMP:- दिवाली बाद एक और धाकड़ IPO में पैसा बनाने का मौका,
Swiggy IPO GMP:- दिवाली बाद एक और धाकड़ IPO में पैसा बनाने का मौका,
Swiggy India IPO :- फूड एंड ग्रॉसरी डिलीवरी प्लैटफॉर्म Swiggy India का मेगा IPO 6 नवंबर 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है. इच्छुक निवेशक इसके लिए 8 नवंबर 2024 तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी इस IPO के जरिए ₹11,300 करोड़ जुटाने का इरादा रखती है. अगर Swiggy India निर्धारित फंड जुटाने में कामयाब हो जाती है, तो यह देश की कुछ सबसे बड़ी पब्लिक लिस्टिंग की फेहरिस्त में अपना स्थान बना लेगी, जिसमें इस महीने की शुरुआत में रिकॉर्ड तोड़ ₹27,856 करोड़ का हुंडई मोटर इंडिया का IPO भी शामिल है.
ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹371 - ₹390 प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है. इस IPO के बाद Swiggy India की वैल्युएशन 11.3 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है.
Swiggy IPO स्ट्रक्चर:-
इस IPO में ₹4,499 करोड़ का नया इश्यू शामिल है, जबकि मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए 17.5 करोड़ शेयर बेचेंगे. Swiggy ने अपने कर्मचारियों के लिए 7.5 लाख शेयर रिजर्व किए हैं. इसके अलावा, नेट ऑफर का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और बाकी 10% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है.
फंड्स का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी:-
IPO के जरिए जुटाए गए कुल फंड्स में से ₹1,343.5 करोड़ का इस्तेमाल Swiggy अपनी सहायक कंपनी स्कूटसी में निवेश के लिए करेगी. इस बीच टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए ₹703 करोड़ का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा ₹1,115 करोड़ ब्रांड मार्केटिंग और बिजनेस प्रोमोशंस पर खर्च किए जाएंगे, जबकि बची हुई रकम इनऑर्गेनिक ग्रोथ और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए अलॉट की जाएगी.
बुक रनिंग लीड मैनेजर एवं रजिस्ट्रार:-
सिटी, जेपी मॉर्गन, कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेफरीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एवेंडस कैपिटल और बोफा सिक्योरिटीज IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर होंगे, जबकि कानूनी सलाह की जिम्मेदारी सिरिल अमरचंद मंगलदास को सौंपी गई है.
Swiggy के पास है बड़ा नेटवर्क:-
Swiggy India की वेबसाइट के अनुसार, भारत में फूड डिलीवरी के लिए कंपनी ने 200,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स के साथ पार्टनरशिप की हुई है. इसके राइवल्स में जोमैटो लिमिटेड, ई-कॉमर्स जायंट अमेजन डॉट कॉम इंक की भारत यूनिट और टाटा ग्रुप की बिगबास्केट शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment