Swiggy IPO Date: कब से खुलेगा कंपनी का IPO, क्या होगा प्राइस बैंड, जानिए पूरी डिटेल?
Swiggy IPO: कब से खुलेगा कंपनी का IPO, क्या होगा प्राइस बैंड, जानिए पूरी डिटेल?
Swiggy IPO Date:- इंडियन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को लेकर बड़ा अपडेट आया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार IPO का प्राइस बैंड 390 रुपये (4.64 डॉलर) प्रति शेयर तय किया जा सकता है, जिससे 1.35 अरब डॉलर जुटाए जाने की संभावना है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों का कहना है कि स्विगी का IPO 6 नवंबर से खुलेगा और शेयरों में ट्रेडिंग 13 नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है.
भारत की हाई ग्रोथ रेट के प्रति निवेशकों के उत्साह और हाई वैल्यूएशन देने की उनकी इच्छा ने रिकॉर्ड संख्या में कंपनियों को पब्लिक होने के लिए प्रोत्साहित किया है, जिससे भारत दुनिया के सबसे व्यस्त आईपीओ मार्केेट्स में से एक बन गया है.
200,000 से अधिक रेस्टोरेंट के साथ पार्टनरशिप:-
बिक्री के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड 3.3 बिलियन डॉलर जुटाए. 2014 में स्थापित स्विगी अपनी वेबसाइट के अनुसार दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में फूड डिलीवरी के लिए देशभर में 200,000 से अधिक रेस्टोरेंट के साथ काम करता है.
कंपनी के प्रतिद्वंद्वियों में जोमैटो लिमिटेड और देश के तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स सेक्टर में टाटा ग्रुप की बिगबास्केट शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसा सूत्रों का कहना है कि स्विगी अपने IPO की कीमत 390 रुपये प्रति शेयर रखने जा रही है.
यह भी पढें:-Suzlon Energy Q2 Result: कंपनी का मुनाफा हुआ दोगुना, कमाई 2000 करोड़ के पार, शेयर मे आई तेजी
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment