Tata Technologies Q2 Results: तिमाही नतीजों में कंपनी का मुनाफा गिरा,
Tata Technologies Share Price :- Q2 Results, तिमाही नतीजों में कंपनी का मुनाफा गिरा,
Tata Technologies Q2 Results:- टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies ) ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने कहा कि सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 157 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो जून 2024 में समाप्त तिमाही में 162 करोड़ रुपये पर था. कंपनी के मुनाफे में तिमाही दर तिमाही यह गिरावट 3 फीसदी की है. कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में टाटा टेक्नोलॉजीज ने 160.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.
टाटा टेक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 1296 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो पिछली तिमाही में 1269 करोड़ रुपये पर थी. कंपनी का EBITDA पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 214.4 करोड़ से 10 फीसदी बढ़कर इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 235.6 करोड़ हो गया है.
Tata Technologies Share Price :-
कंपनी का शेयर सोमवार को 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 1,001.80 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल मे कंपनी के शेयर में 23.70 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 1,400 रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment