JSW Infra Q2 Results: तिमाही नतीजेकंपनी का मुनाफा 117 करोड़ रुपये बढ़ा
JSW Infra Share Price :- Q2 Results, तिमाही नतीजेकंपनी का मुनाफा 117 करोड़ रुपये बढ़,
JSW Infra Q2 Results:- बाजार बंद होने के बाद मौजूदा कारोबारी साल के लिए दो और कंपनियों ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. दोनों कंपनियों ने एक्सचेंज फाइलिंग में मुनाफे, कमाई सहित EBITDA की जानकारी दी है. JSW INFRA ने बताया कि उनका मुनाफा 117 करोड़ रुपये बढ़ा है.
कंपनी ने बताया कि उनका मुनाफा सालाना आधार पर 254.4 करोड़ से बढ़कर 371.5 करोड़ हो गई है. कंपनी की कमाई 848.3 करोड़ से बढ़कर 1,001.4 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का EBITDA 456.7 करोड़ से बढ़कर 675.7 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 53.8% से बढ़कर 67.5% है.
JSW Infra Share Price :-
JSW INFRA के स्टॉक परफॉर्मेंस की बात करें तो 1 हफ्ते, 1 महीने, 3 महीने में नेगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन 1 साल में स्टॉक ने 63.08 फीसदी का रिटर्न दिया है. जनवरी से लेकर अभी तक 37.95 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment