Header Ads

Kangra News: कांगड़ा बस स्टैंड में दो युवकों से पकड़े दो पिस्टल, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Himachal News: कांगड़ा बस स्टैंड में दो युवकों से पकड़े दो पिस्टल, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार




हिमाचल डेस्क (अमनीत):- दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंची एक बस में सवार दो युवकों से बस स्टैंड कांगड़ा में पुलिस ने दो पिस्टल और एक खाली मैगजीन बरामद की है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है। वहीं, आरोपियों की पहचान सुशांत कुमार निवासी चड़ी तहसील शाहपुर, जिला कांगड़ा और अजय दीप सिंह निवासी जिला गुरदासपुर, पंजाब के रूप में हुई।



पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना:-

जानकारी के अनुसार कांगड़ा पुलिस को रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अवैध हथियार लेकर दिल्ली से कांगड़ा की ओर आ रहे हैं। इसके बाद डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने पुराना कांगड़ा के पास नाकाबंदी कर दी। रातभर कांगड़ा की तरफ आने जाने वाली सभी गाड़ियों की जांच की गई। इसके बाद सोमवार सुबह पुलिस ने कांगड़ा बस स्टैंड पर दिल्ली से आने वाली वोल्वो बसों से उतरने वाले यात्रियों से पूछताछ की।


दोनों आरोपी गिरफ्तार:-

पूछताछ के दौरान पिट्ठू बैग लेकर खड़े दो युवकों से जब पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। तलाशी लेने पर उनके बैग से दो पिस्टल और खाली मैगजीन बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है।


शौकिया तौर पर लाए थे हथियार:-

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चड़ी का युवक अपना कारोबार करता है, जबकि गुरदासपुर का युवक होटल में नौकरी करता है। युवकों ने पूछताछ में बताया कि शौकिया तौर पर वह इन हथियारों को लाए थे। हालांकि पुलिस की ओर से सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।


एसपी कांगड़ा ने क्या कहा:-

उधर, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी युवक इन हथियारों को कहां से और किस मकसद के लिए लेकर आए हैं, इन बिंदुओं को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।



No comments

Powered by Blogger.