HPU B.Ed Admission : अब स्नातक में 50 फीसदी अंक वाले भी बीएड में ले सकेंगे प्रवेश,
HPU B.Ed Admission : अब स्नातक में 50 फीसदी अंक वाले भी बीएड में ले सकेंगे प्रवेश,
HPU B.Ed Admission:- हिमाचल प्रदेश में अब स्नातक में न्यूनतम 50 फीसदी अंक लेने वाले भी बीएड में प्रवेश ले पाएंगे, वहीं आरक्षित वर्ग के लिए 45 फीसदी अंक लेने वालों को यह मौका मिल जाएगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश को प्रवेश परीक्षा और प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक की सभी शर्तों को समाप्त कर दिया है।
अब प्रवेश परीक्षा देने वाले, आवेदन करने वाले और किसी भी संकाय में स्नातक डिग्री में तय प्राप्तांक की शर्त को पूरा करने पर अभ्यर्थी बीएड में प्रवेश को होने वाली काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। बीएड की इस सत्र में विवि से संबद्ध दो सरकारी और 54 निजी बीएड संस्थानों की खाली रहीं 1701 सीटों को भरने के लिए एचपीयू प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। गौर हो कि निजी बीएड कॉलेज प्रबंधकों की ओर से बार-बार यह मांग उठाई जा रही थी। इसी के चलते विवि प्रशासन पर बने दबाव पर यह फैसला लिया गया है।
ऑफलाइन काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी:-
इन सीटों को भरने के लिए विवि प्रशासन चार और पांच नवंबर को विवि सभागार में ऑफलाइन काउंसलिंग करेगा। विवि की केंद्रीय बीएड प्रवेश एवं काउंसलिंग कमेटी ने कुलपति की मंजूरी मिलने के बाद खाली रही सीटों के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार काउंसलिंग के लिए तय की गई नई पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले विद्यार्थी 29 सितंबर से 3 नवंबर, 2024 तक दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शेड्यूल के अनुसार चार नवंबर को उन छात्रों के लिए सभागार में काउंसलिंग आयोजित की जाएगी, जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है। उन्हें HPU B. Ed. Admission के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Post a Comment