Header Ads

Kangra News: फूड इंस्पेक्टर ने की कार्रवाई तो कुछ लोगों ने किया पीछा, बेरहमी से की पिटाई; जानें पूरा मामला

 

Kangra News: फूड इंस्पेक्टर ने की कार्रवाई तो कुछ लोगों ने किया पीछा, बेरहमी से की पिटाई; 




हिमाचल डेस्क (अमनीत):- थाना देहरा के तहत  परागपुर के फूड इंस्पेक्टर लवनीत डोगरा पर प्रतिबंधित पॉलीथिन में मिठाई बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर मारपीट पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संसारपुर टैरेस के निकट रीडी कुठेड़ा में फूड इंस्पेक्टर दुकानों की जांच कर रहे थे। एक मिठाई की दुकान में प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक के गिलास मिलने पर उन्होंने चालान काटा। 


बताया जा रहा है कि उसके बाद वह वहां से चले गए, लेकिन कुछ लोगों ने फूड इंस्पेक्टर लवनीत डोगरा का पीछा किया और करतार फिलिंग स्टेशन के पास उनकी कार को रोककर बेरहमी से पीटा और मोबाइल फोन लेकर कुछ तस्वीरें डिलीट कर दीं। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

No comments

Powered by Blogger.