Header Ads

Hyundai Motor India के IPO को लेकर आई बड़ी खबर, साफ हुआ इश्यू का स्ट्रक्चर

 

Hyundai Motor India के IPO को लेकर आई बड़ी खबर, साफ हुआ इश्यू का स्ट्रक्चर



हुंडई मोटर इंडिया फिलहाल अपने IPO को लॉन्च करने की जद्दोजहद में जुटी हुई है. इस कड़ी में कंपनी ने एक और कदम बढ़ाया है. रेग्युलेटरी फाइलिंग के अनुसार, IPO की अनुमानित वैल्यूएशन 25,000 करोड़ रुपए होगी. इस IPO के तहत नए शेयर्स जारी नहीं किए जाएंगे बल्कि कंपनी के प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 14.22 करोड़ मौजूदा बेचेंगे.

हुंडई मोटर इंडिया का यह इश्यू भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बन सकता है. अभी तक यह उपलब्धि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नाम है, जो 2022 में 21,000 करोड़ रुपए की वैल्यू का IPO लेकर आई थी.

कब लॉन्च होगा IPO
दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर हुंडई मोटर की भारतीय आर्म ने जून में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था, जिसमें 18-20 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन का लक्ष्य रखा गया था. कंपनी को रेग्युलेटरी अप्रूवल पहले ही मिल चुका है. मनीकंट्रोल के मुताबिक, आईपीओ की अक्टूबर में लॉन्च होने की संभावना है.

कंपनी के मुताबिक, 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले 14.22 करोड़ इक्विटी शेयरों को भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि आईपीओ के बाद हुंडई मोटर इंडिया में हुंडई मोटर की 82.5 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी बनी रहेगी.

इस लिस्टिंग का मकसद घरेलू बाजार में हुंडई मोटर इंडिया की विजिबिलिटी और ब्रांड इमेज को बढ़ाना है और साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स के लिए लिक्विडिटी भी उपलब्ध कराना है.

जल्द तय होगा प्राइस बैंड
आईपीओ के प्राइस बैंड और तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन भारतीय ऑटो मार्केट में हुंडई की प्रमुख स्थिति को देखते हुए इस ऑफरिंग से निवेशकों के बीच काफी दिलचस्पी पैदा होने की उम्मीद है. पैसेंजर व्हीकल सेल्स के मामले में वित्त वर्ष 24 में मारुति सुजुकी के बाद हुंडई मोटर इंडिया भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी थी.

कोरियाई स्टॉक एक्सचेंज में पैरेंट कंपनी हुंडई मोटर के शेयर की कीमत में पिछले एक साल में 34 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है, जो बेंचमार्क KOSPI इंडेक्स से काफी बेहतर प्रदर्शन है. इसमें लगभग 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.


(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें) 

No comments

Powered by Blogger.