Header Ads

NSDL IPO: जिसका था इंतजार, उस 3000 करोड़ के आईपीओ पर लगाई SEBI ने मुहर

NSDL IPO: जिसका था इंतजार, उस 3000 करोड़ के आईपीओ पर लगाई SEBI ने मुहर


NSDL IPO: प्रतिभूति विनियामक SEBI ने भारतीय प्रतिभूति डिपॉजिटरी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित IPO को मंजूरी दे दी है. जो भारतीय कैपिटल मार्केट में डीमैट रूप में रखी गई और अधिकांश सिक्योरिटीज का काम संभालता है.

NSDL ने 7 जुलाई, 2023 को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था, और यह प्योर OFS (बिक्री के लिए प्रस्ताव) होगा, जिसमें NSE और IDBI बैंक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, अगस्त 2023 में, SEBI ने DRHP को अगस्त में पोस्टपोन कर दिया था.

अपने DRHP में डिपॉजिटरी ने कहा कि आईपीओ में उसके 6 शेयरधारक अपने कुल 57.3 मिलियन शेयर बेचेंगे. आईडीबीआई बैंक 22.2 मिलियन शेयर बेचेगा, जबकि एनएसई 18 मिलियन शेयर या डिपॉजिटरी में अपनी 9 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा.



क्या है तैयारी
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 5.62 मिलियन शेयर बेचेगा, और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ द स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एसयूयूटीआई) क्रमशः 4 मिलियन और 3.4 मिलियन शेयर बेचेंगे. आईपीओ में हिस्सा लेने वाला छठा शेयरधारक एचडीएफसी बैंक है.

एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 8 अक्टूबर को एक फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई, जबकि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा, तथा एनएसई पर प्रति शेयर 1,636.6 रुपये पर कारोबार हुआ. प्राइवेट लेंडर इस आईपीओ में 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा तथा वर्तमान में, डिपॉजिटरी में इसकी 8.95 फीसदी हिस्सेदारी है.

लिस्टेड होने के बाद, NSDL घरेलू शेयर बाजारों में लिस्टेड होने वाली दूसरी डिपॉजिटरी सेवा कंपनी बन जाएगी, जो 2017 में सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) के शानदार बाजार डेब्यू के बाद है. इस बीच, सुबह 9.50 बजे, सीडीएसएल के शेयर की कीमत एक फीसदी से अधिक गिरकर 1,355 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रही थी



(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें) 

No comments

Powered by Blogger.