HDFC Bank बेचें या HOLD करें? ब्रेकआउट के इंतजार में हैं तो पढ़ लें अपडेट
HDFC Bank बेचें या HOLD करें? ब्रेकआउट के इंतजार में हैं तो पढ़ लें अपडेट
HDFC Bank Share: HDFC Bank में ब्रेकआउट के इंतजार पर अब Memes भी बनने लगे हैं. ऐसे में दूसरी तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट के बीच सवाल उठ रहे हैं कि इस दिग्गज बैंकिंग स्टॉक पर निवेशक क्या करें? इसपर दिग्गज ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने अपनी राय दी है.
HDFC Bank में ब्रेकआउट के इंतजार पर अब Memes भी बनने लगे हैं. ऐसे में दूसरी तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट के बीच सवाल उठ रहे हैं कि इस दिग्गज बैंकिंग स्टॉक पर निवेशक क्या करें? इसपर दिग्गज ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने अपनी राय दी है.
HDFC Bank पर CLSA ने क्या कहा?
दूसरी तिमाही में Securitization के जरिए बैंक ने 192 बिलियन लोन बेचे. हाल ही में बैंक ने 9,000 करोड़ के व्हीकल लोन को Securitization के जरिए बेचा. लोन Securitization के जरिए 8% से ज्यादा के ब्याज दरों पर बैंक ने पूंजी जुटाई. 7-7.4% के बीच बेंक की होलसेल डिपॉजिट दरें हैं. CLSA के मुताबिक ये पूरी प्रक्रिया बैंक के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं है. भारत में Securitization का मार्केट बहुत बड़ा नही है.
HDFC Bank Share पर क्या करें?
CLSA का बैंक पर Neutral नजरिया है. लेकिन इन्होंने यहां HOLD की राय दी और टारगेट प्राइस 1725 रुपये का दिया है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Post a Comment