Hyundai Motor India IPO: प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग की तारीख तक, सबसे ताजा जानकारी आई सामने
Hyundai Motor India IPO: प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग की तारीख तक, सबसे ताजा जानकारी आई सामने
Hyundai Motor India अपने IPO लॉन्च करने की ओर एक कदम और आगे बढ़ी है. ₹25,000 करोड़ की IPO लाने वाली ये कंपनी 14.22 करोड़ शेयर बेचेगी. ये शेयर प्रोमोटर की ओर से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसमें फ्रेश इश्यू नहीं शामिल होगा. संभावित तौर पर यह देश का सबसे बड़ा IPO होने वाला है. इसके पहले LIC ने ₹21,000 करोड़ का IPO लाई थी, जोकि भारत में अब तक की सबसे बड़ी IPO है.
दक्षिण कोरिया की इस ऑटो कंपनी ने जून में मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास IPO के लिए आवेदन किया है. कंपनी को सेबी से IPO के लिए मंजूरी मिल चुकी है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्टूबर महीने में ही कंपनी IPO लॉन्च कर सकती है.
प्राइस बैंड के बारे में बड़ी जानकारी
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि Hyundai Motor India के लिए 19 अरब डॉलर का वैल्युएशन है. ये IPO एंकर निवेशकों के लिए 14 अक्टूबर से खुलेगा. बाकी निवेशकों के लिए 15 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. प्राइस बैंड संभावित तौर पर ₹1865 - ₹1960 प्रति शेयर रह सकता है. साथ ही कंपनी 22 अक्टूबर को लिस्ट भी हो सकती है.
कंपनी ने लिस्टिंग को लेकर क्या कहा?
कंपनी ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि IPO के जरिए प्रोमोटर्स 14.22 करोड़ शेयर बेचेगी. ये शेयर 10 प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर जारी होंगे. IPO के बाद Hyundai Motor के पास इस कंपनी में 82.5% हिस्सा बना रहेगा. लिस्टिंग के जरिए कंपनी भारत में विजिबिलिटी बढ़ाने और ब्रांड इमेज को बेहतर करने की कोशिश में जुटी है. साथ ही, मौजूदा शेयरहोल्डर्स को लिक्विडिटी भी मिल सकेगी. कंपनी ने कहा है कि लिस्टिंग के बाद कंपनी भारत जैसे सबसे तेजी से ग्रोथ वाले ऑटोमोटिव सेक्टर में कंपनी की प्रोफाइल सुधरेगी.
कंपनी देश की ऑटो मार्केट में बड़ी कंपनियों की लिस्ट में शामिल है और यही कारण है कि IPO को लेकर निवेशकों में पहले ही उत्साह देखने को मिल रहा है. कारोबारी साल 2024 में यह कंपनी Maruti Suzuki के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी है. कोरिया स्टॉक एक्सचेंज पर पेरेंट कंपनी Hyundai Motor के शेयर में पिछले 1 साल के दौरान 34% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. जबकि, इस दौरान यहां के प्रमुख इंडेक्स कोस्पी में 10% की ही तेजी देखने को मिली है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Post a Comment