IndusInd Bank Share News : देखते ही देखते शेयर 200 रुपये से ज्यादा टूटा-18% नीचे- आगे क्या?
IndusInd Bank Share Price: तिमाही नतीजों के बाद शेयर 200 रुपये से ज्यादा टूटा-18% नीचे- अब आगे क्या करें?
IndusInd Bank Share Price:- IndusInd Bank के शेयर में भारी गिरावट आई है. शेयर 18 फीसदी टूट गया है. ये 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं, शेयर के रिटर्न पर नज़र डालें तो पता चला है कि तीन महीने में 22 फीसदी, एक साल में 26 फीसदी शेयर टूटा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडसइंड बैंक ने अब तक सबसे कम आय ग्रोथ दर्ज की है. बाजार के अनुमान से ये काफी कम है. वहीं, तिमाही दर तिमाही (QoQ) शुद्ध ब्याज आय में गिरावट आई है. नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषकों ने कहा कि 525 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग को को छोड़कर भी, कंपनी का मुनाफा अनुमान से बेहद कम है.
आपको बताते हैं कि तिमाही नतीजों में ऐसा क्या था कि शेयर में गिरावट थम नहीं रही...
फिलिप कैपिटल की रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 25 में मार्जिन प्रभावित हुए है और लोन की लागत में बढ़ोतरी हुई है. माइक्रो फाइनेंस (एमएफआई) पोर्टफोलियो में पर दबाव से बैंक की ग्रोथ धीमी हो गई है.
आगे और बढ़ेगी टेंशन-ब्रोकरेज फर्मों को उम्मीद है कि तीसरी तिमाही में भी एमएफआई पर दबाव अधिक रहेगा.
नुवामा की रिपोर्ट बताती हैं कि वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 के ईपीएस टारगेट 20 प्रतिशत और 15 प्रतिशत कम कर दिया है. शेयर पर रेटिंग 'खरीदारी' से घटाकर होल्ड कर दी है और टारगेट 1690 रुपये से 1290 रुपये कर दिया है.
फिलिप कैपिटल ने भी इंडसइंड बैंक के लिए 1560 रुपये (पहले 1830 रुपये) के लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है.
IndusInd Bank Q2 Result:- बैंक के तिमाही नतीजे भी एक बार देख लते हैं-बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दूसरी तिमाही का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 39.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1325.5 करोड़ रुपये पर रहा है.
पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफा 2181.5 करोड़ रुपये पर था. Finance Beees के पोल के मुकाबले मुनाफा 42 फीसदी से ज्यादा नीचे रहा है. बाजार का अनुमान 2292 करोड़ रुपये के मुनाफे का था.
NII-नेट इंट्रेस्ट इनकम पिछले साल के मुकाबले 5.3 फीसदी बढ़ी है और 5076.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 5347.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
हालांकि बाजार ने 5541 करोड़ रुपये का अनुमान दिया था यानि नतीजे अनुमानों के मुकाबले 3.5 फीसदी कम रहे हैं.
बैंक की एसेट क्वालिटी मे दबाव देखने को मिला है. ग्रॉस एनपीए पहली तिमाही के मुकाबले 2.02 फीसदी से बढ़कर 2.11 फीसदी पर पहुंच गए हैं.
वहीं नेट एनपीए इस दौरान 0.6 फीसदी से बढ़कर 0.64 फीसदी पर पहुंच गए हैं. एनपीए मूल्य पर नजर डालें तो ग्रॉस एनपीए तिमाही दर तिमाही के आधार पर 7127 करोड़ रुपये से बढ़कर 7638 करोड़ रुपये पर और नेट एनपीए 2096 करोड़ रुपये से बढ़कर 2282 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
यह भी देखें:- Gold Price Today: सोने पर आई खुशखबरी, धनतेरस के पहले सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर; देखें रेट
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment