Header Ads

Gold Price Today: सोने पर आई खुशखबरी, धनतेरस के पहले सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर; देखें रेट

 

Gold Price Today: सोने पर आई खुशखबरी, धनतेरस के पहले सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर; देखें रेट



Gold Price Update: धनतरेस और दीवाली के पहले अगर आप सोने-चांदी में खरीदारी करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए राहत भरी खबर आई है. रिकॉर्ड हाई छू रहे सोने-चांदी के दाम फिसल गए हैं. तो आप अभी थोड़े सस्ते दामों में खरीदारी कर सकते हैं. वायदा बाजार से लेकर सर्राफा बाजार में भी मेटल्स की कीमतें गिरी हैं. वायदा बाजार में आज शुक्रवार (25 अक्टूबर) को सोना 258 रुपये की गिरावट के साथ 78,069 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 78,327 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 571 रुपये की गिरावट के साथ 96,461 प्रति किलोग्राम पर थी. कल ये 97,032 रुपये पर बंद हुई थी.




Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.