Stock Market Today:- निफ्टी के लिए 24000 बेहद अहम स्तर, गिफ्ट निफ्टी से ये मिला संकेत
Stock Market Today:- निफ्टी के लिए 24000 बेहद अहम स्तर, गिफ्ट निफ्टी से ये मिला संकेत
Stock Market Today:- निफ्टी ने ठीक एक महीने पहले 26,277 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ था. इसके बाद से अब तक इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर कोई तेजी नहीं दिखी है. इस स्तर से बाजार अब तक करीब 2,000 अंक नीचे फिसल चुका है. पिछले हफ्ते निफ्टी हर रोज लाल निशान में बंद हुआ है.
निफ्टी के लिए फिलहाल 24,000 के स्तर पर सबसे अहम सपोर्ट है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को इंडेक्स 24,100 के स्तर को भी तोड़ दिया था. हालांकि, यहां से इंडेक्स में करीब 100 अंकों की रिकवरी भी दिखी है. इसके बाद भी बाजार की अगली चाल को लेकर चिंता बनी हुई है. खासकर, उन कंपनियों को लेकर, जिनके सितंबर तिमाही नतीजे कमजोर रहे है.
नतीजों के बाद HUL, Bajaj Auto, IndusInd Bank में 7% से 18% तक की गिरावट दिखी है. बैंकों के एसेट क्वॉलिटी को लेकर चिंता है. वहीं, कंज्म्पशन से जुड़ी कंपनियों को कमजोर डिमांड की चिंता देखने को मिल रही है. कुल मिलाकर बाजार के लिए फिलहाल कई मोर्चे पर चुनौतियां देखने को मिल रही है. ब्रॉडर मार्केट में बिकवाली बाजार की सबसे बड़ी चिंता दिख रही है. दिसंबर 2022 के बाद निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 24 सितंबर के रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों से करीब 10% गिरने के बाद निफ्टी मिडकैप इंडेक्स करेक्शन मोड में है.
निफ्टी के लिए फिलहाल 24,000 के स्तर पर सबसे अहम सपोर्ट है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को इंडेक्स 24,100 के स्तर को भी तोड़ दिया था. हालांकि, यहां से इंडेक्स में करीब 100 अंकों की रिकवरी भी दिखी है. इसके बाद भी बाजार की अगली चाल को लेकर चिंता बनी हुई है. खासकर, उन कंपनियों को लेकर, जिनके सितंबर तिमाही नतीजे कमजोर रहे है.
नतीजों के बाद HUL, Bajaj Auto, IndusInd Bank में 7% से 18% तक की गिरावट दिखी है. बैंकों के एसेट क्वॉलिटी को लेकर चिंता है. वहीं, कंज्म्पशन से जुड़ी कंपनियों को कमजोर डिमांड की चिंता देखने को मिल रही है. कुल मिलाकर बाजार के लिए फिलहाल कई मोर्चे पर चुनौतियां देखने को मिल रही है. ब्रॉडर मार्केट में बिकवाली बाजार की सबसे बड़ी चिंता दिख रही है. दिसंबर 2022 के बाद निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 24 सितंबर के रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों से करीब 10% गिरने के बाद निफ्टी मिडकैप इंडेक्स करेक्शन मोड में है.
शुक्रवार को बाजार में बंद होने के बाद Coal India, ICICI Bank, Yes Bank, IndiGo, Bank of Baroda, IDFC First Bank, Inox Wind, Balkrishna Industries, CMS Info Systems समेत अन्य कंपनियों ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. आज इन स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिलेगा.
आज किन कंपनियों के तिमाही नतीजे?
F&O से आज Federal Bank, PNB, IOCL, Indraprastha Gas, Sun Pharma, Ambuja Cements, BHEL, LIC Housing Finance और Bharti Airtel के सितंबर तिमाही नतीजे जारी होंगे. इसके अलावा कैश मार्केट से Aditya Biral Sun Life AMC, Adani Power, Ajanta Pharma, Ajmera Realty, Arvind, Astar, Bharti Hexa, Cartrade, Deep Industries, Dwarkesh Sugar, Emkay, Gillette, Greenply Industries, Heidelberg, Indian Bank, JBM Auto, KFin Tech, Pfizer, Railtel, Renuka Sugar,Tata Tech समेत अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होंगे.
ग्लोबल बाजारों से संकेत:-
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिलाजुला रहा. इस हफ्ते अमेरिका में दुनिया की 5 सबसे बड़ी कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी होंगे. इस बार नतीजों से बड़ी उम्मीदें नहीं है. अगले 20 दिनो में नतीजे, अमेरिका में चुनाव और फेड के फैसले पर यहां के बाजार का फोकस होगा. मिडिल ईस्ट में तनाव जारी है. इजरायल ने एक बार फिर हमला किया है.
एशिया के बाजारों की बात करें तो राजनीतिक अनिश्चितता के बीच जापान में पौने दो फीसदी की बढ़त है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी हरे निशान में है. ताइवान के बाजार में भी तेजी है.
FIIs - DIIs के आंकड़े:-
निफ्टी के रिकॉर्ड स्तर से लेकर अब तक निवेशकों 40 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. FIIs लगातार कैश मार्केट में बिकवाली कर रहे हैं. अक्टूबर में अब तक यह आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है. दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस महीने अब 96,000 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी की हैं.
निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक:-
Angel One के राजेश भोसले का कहना है कि बाजार में आगे और करेक्शन के संकेत मिल रहे हैं. ये कुछ समय के लिए जारी रह सकता है. निफ्टी के लिए अब 23,900 के स्तर पर सपोर्ट है, जोकि अगस्त महीने का निचला स्तर है. इसके बाद इंडेक्स के लिए अगला सपोर्ट 23,750 और 23,400 का स्तर है. ऊपर की ओर इंडेक्स के लिए 24,350 - 24,600 के स्तर पर रेजिस्टेंस है.
HDFC Securities के विनय रजानी का कहना है कि 23,900 - 24,000 के जोन में सपोर्ट है. लेकिन, निचले स्तरों से कुछ रिकवरी भी देखने को मिल सकती है. 24,600 - 24,650 के बीच में लॉन्ग पोजिशन काटने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस स्तर से नए लॉन्ग भी बनाए जा सकते हैं. 23,900 से नीचे फिसलने के बाद इंडेक्स 23,000 तक भी फिसल सकता है.
LKP Securities के रुपक डे का कहना है कि निफ्टी के लिए सेंटीमेंट बहुत कमजोरी का है. उन्होंने 23,300 - 24,00 के पुलबैक को लॉन्ग पोजिशन काटने के लिए इस्तेमाल करने को कहा है. निफ्टी के लिए 24,000 के स्तर पर सपोर्ट होगा.
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक:-
7 अक्टूबर के बाद पहली बार शुक्रवार को निफ्टी बैंक 51,000 के नीचे फिसला है. पिछले 5 में से 4 सेशन में इंडेक्स में गिरावट दिखी है. बैंकों के नतीजों की वजह से आज इस इंडेक्स पर भी फोकस होगा.
Kotak Securities के अमोल अठावले का कहना है कि निफ्टी बैंक के लिए 50,500 के स्तर पर सपोर्ट है. इसके ऊपर कोई भी पुलबैक 51,200 - 51,500 तक इंडेक्स को ले जा सकता है. 50,500 के नीचे फिसलने के बाद इंडेक्स 50,250 - 50,000 तक फिसल सकता है.
Asit C Mehta Investment Intermediates के ऋषिकेष येदवे को उम्मीद है कि निफ्टी बैंक 51,000 तक बाउंसबैक कर सकता है. लेकिन, इसके लिए 50,380 के स्तर को बचाए रखना होगा. उन्होंने कहा कि बाउंस बैक को मुनाफावसूली के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 50,380 के नीचे फिसलने के बाद इंडेक्स 50,000 तक फिसल सकता है.
Kotak Securities के अमोल अठावले का कहना है कि निफ्टी बैंक के लिए 50,500 के स्तर पर सपोर्ट है. इसके ऊपर कोई भी पुलबैक 51,200 - 51,500 तक इंडेक्स को ले जा सकता है. 50,500 के नीचे फिसलने के बाद इंडेक्स 50,250 - 50,000 तक फिसल सकता है.
Asit C Mehta Investment Intermediates के ऋषिकेष येदवे को उम्मीद है कि निफ्टी बैंक 51,000 तक बाउंसबैक कर सकता है. लेकिन, इसके लिए 50,380 के स्तर को बचाए रखना होगा. उन्होंने कहा कि बाउंस बैक को मुनाफावसूली के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 50,380 के नीचे फिसलने के बाद इंडेक्स 50,000 तक फिसल सकता है.
Post a Comment