Waaree Energies IPO Listing: जानिए किस भाव पर होगी लिस्टिंग?
Waaree Energies IPO Listing: जानिए किस भाव पर होगी लिस्टिंग?
Waaree Energies IPO:- Waaree Energies आईपीओ 23 अक्टूबर को बंद हो गया. एक्सचेंज पर जारी जानकारी के मुताबिक- सबसे अधिक 97.34 लाख आवेदन मिले है. ये अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड मिला है. आपको बता दें कि जीएमपी फिलहाल 1,558 रुपये प्रति शेयर है. इस लिहाज से लिस्टिंग 3,061 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हो सकती है. शेयर का इश्यू प्राइस 1,503 रुपये प्रति शेयर है.
Waaree Energies IPO- कंपनी ने 4321 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आवेदन किया था. वहीं, कुल 2.43 लाख करोड रुपये के आवेदन मिले है.
What is IPO? : IPO में निवेश करने से पहले उसके प्रॉस्पेक्टस को ध्यान से पढ़ें
कुल सब्सक्रिप्शन
मांगे: 4321 करोड़ रुपये
मिले: 2.43 लाख करोड़ रुपये
QIB यानी Qualified institutional buyer वाले हिस्से में कंपनी ने कुल 877 करोड़ रुपये तय किए थे. जबकि, कुल 1.83 करोड़ रुपये के आवदेन आए है.
मांगे: 877 करोड़ रुपये
मिले: 1.83 लाख करोड़ रुपये
NII-Non-Institutional Investors कैटेगिरी में कंपनी ने कुल 667 करोड़ रुपये तय किए थे. जबकि, आवेदन 41600 करोड़ रुपये के आए है.
मांगे: 667 करोड़ रुपये
मिले: 41,600 करोड़ रुपये
कुल सब्सक्रिप्शन
मांगे: 4321 करोड़ रुपये
मिले: 2.43 लाख करोड़ रुपये
QIB यानी Qualified institutional buyer वाले हिस्से में कंपनी ने कुल 877 करोड़ रुपये तय किए थे. जबकि, कुल 1.83 करोड़ रुपये के आवदेन आए है.
मांगे: 877 करोड़ रुपये
मिले: 1.83 लाख करोड़ रुपये
NII-Non-Institutional Investors कैटेगिरी में कंपनी ने कुल 667 करोड़ रुपये तय किए थे. जबकि, आवेदन 41600 करोड़ रुपये के आए है.
मांगे: 667 करोड़ रुपये
मिले: 41,600 करोड़ रुपये
रिटेल- आम निवेशकों वाली इस कैटेगिरी में कुल 1556 करोड़ रुपये रखे गए थे.वहीं, कुल आवेदन 16800 करोड़ रुपये के आए है.
मांगे: 1556 करोड़ रुपये
मिले: 16,800 करोड़ रुपये
कर्मचारी वाला हिस्सा
मांगे: 68 करोड़ रुपये
मिले: 354 करोड़ रुपये
मांगे: 1556 करोड़ रुपये
मिले: 16,800 करोड़ रुपये
कर्मचारी वाला हिस्सा
मांगे: 68 करोड़ रुपये
मिले: 354 करोड़ रुपये
यह भी देखें:- Waaree Energies IPO: शेयरों का अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें स्टेटस; लिस्टिंग पर पैसा डबल होने के संकेत
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें
Post a Comment