Waaree Energies IPO allotment status: शेयरों का अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें स्टेटस;
Waaree Energies IPO: शेयरों का अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें स्टेटस; लिस्टिंग पर पैसा डबल होने के संकेत
Waaree Energies IPO Allotment Status: कंपनी के प्रमोटर हितेश चिमनलाल दोशी, वीरेन चिमनलाल दोशी, पंकज चिमनलाल दोशी और वारी सस्टेनेबल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड हैं। वारी एनर्जीज के पास सोलर पीवी मॉड्यूल की एक बड़ी ऑर्डर बुक है। कंपनी ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से 1,276.93 करोड़ रुपये जुटाए
ऐसे करे चेक allotment status?
Waaree Energies के IPO अलॉटमेंट स्टेटस की जानकारी चिट्टौड़गढ़ डॉट कॉम पर उपलब्ध है ¹. अलॉटमेंट स्टेटस 24 अक्टूबर 2024 को घोषित किया जाएगा। यदि आप Waaree Energies IPO में आवेदन किए हैं, तो आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं ¹.
अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए, आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
- लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.IPO Allotment Status Check
- कंपनी नाम चुनें
- अपना पैन नंबर, एप्लिकेशन नंबर या डीपी क्लाइंट आईडी दर्ज करें
- सर्च पर क्लिक करें
यदि आपको अलॉटमेंट मिला है, तो आपको अपने डीमैट अकाउंट में समान शेयरों का क्रेडिट मिलेगा .
यह भी देखें :- Waaree Energies IPO News: सोलर कंपनी में पैसा लगाने से पहले कारोबार से ऑर्डर तक हर जानकारी पढ़िए
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें
Post a Comment