Asian Paints Q2 results: मुनाफा 44 फीसदी गिरकर 694 करोड़ रुपये,डिविडेंड का किया एलान
Asian Paints Share Price:- Q2 result, मुनाफा 44 फीसदी गिरकर 694 करोड़ रुपये,डिविडेंड का किया एलान
Asian Paints Q2 results:- एशियन पेंट्स ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के मुनाफे, आय , एबिटडा और मार्जिन सभी में पिछले साल के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है. मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 44 फीसदी गिर गया है. वहीं आय में साल दर साल के आधार पर 5 फीसदी की गिरावट रही है. एबिटडा 28 फीसदी गिरा है. वहीं मार्जिन में भी तेज गिरावट देखने को मिली है. वहीं कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमानों से भी कमजोर रहे हैं. मुनाफा, आय, एबिटडा और मार्जिन सभी सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में मिले अनुमानों से कम रहे हैं.
कंपनी के द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार कंपनी का तिमाही मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 1232.4 करोड़ रुपये से घटकर 694 करोड़ रुपये रहा है. यानि मुनाफा 43.7 फीसदी गिरा है. सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में 1091 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था.
वही कंपनी की आय 8478.6 करोड़ रुपये से घटकर 8027.5 करोड़ रुपये रही है. साल दर साल के आधार में इसमें 5.32 फीसदी की गिरावट रही है. आय के लिए 8538 करोड़ रुपये का अनुमान था.
वही कंपनी की आय 8478.6 करोड़ रुपये से घटकर 8027.5 करोड़ रुपये रही है. साल दर साल के आधार में इसमें 5.32 फीसदी की गिरावट रही है. आय के लिए 8538 करोड़ रुपये का अनुमान था.
यह भी पढें:- MSTC Share Price:- Q2 results मुनाफा 12% घटा, 40% डिविडेंड का ऐलान,
एबिटडा 1239.5 करोड़ रुपये पर रहे हैं जो कि साल भर पहले 1716 करोड़ रुपये पर थे. यानि इसमें 27.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बाजार ने 1561 करोड़ रुपये की आय का अनुमान दिया था.
एबिटडा मार्जिन 20.2 फीसदी से घटकर 15.4 फीसदी पर आ गए हैं. अनुमान 18.3 फीसदी का था.
एबिटडा 1239.5 करोड़ रुपये पर रहे हैं जो कि साल भर पहले 1716 करोड़ रुपये पर थे. यानि इसमें 27.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बाजार ने 1561 करोड़ रुपये की आय का अनुमान दिया था.
एबिटडा मार्जिन 20.2 फीसदी से घटकर 15.4 फीसदी पर आ गए हैं. अनुमान 18.3 फीसदी का था.
डिविडेंड का किया एलान:-
कंपनी ने तिमाही नतीजे के साथ ही अपने शेयरधारकों को लिए डिविडेंड का भी एलान किया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 4.25 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए कंपनी ने 19 नवंबर 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है. शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान 28 नवंबर 2024 को या इसके बाद किया जाएगा. शुक्रवार के कारोबार में एशियन पेंट्स का स्टॉक 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 2769 के स्तर पर बंद हुआ था.
कंपनी ने तिमाही नतीजे के साथ ही अपने शेयरधारकों को लिए डिविडेंड का भी एलान किया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 4.25 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए कंपनी ने 19 नवंबर 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है. शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान 28 नवंबर 2024 को या इसके बाद किया जाएगा. शुक्रवार के कारोबार में एशियन पेंट्स का स्टॉक 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 2769 के स्तर पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment