MSTC Share Price:- Q2 results मुनाफा 12% घटा, 40% डिविडेंड का ऐलान,
MSTC Share Price:- Q2 results मुनाफा 12% घटा, 40% डिविडेंड का ऐलान,
MSTC Q2 Results, Dividend: वीकेंड में सरकारी कंपनी एमएसटीसी लिमिटेड (MSTC Ltd) ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने शनिवार (9 नवंबर) को अपने तिमाही नतीजे जारी किए. 'मिनीरत्न पीएसयू' (Miniratna PSU) ने नतीजे के साथ 40% अंतरिम डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है. FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे और आय में गिरावट आई है. शुक्रवार (8 नवंबर) को स्टॉक (Miniratna PSU Stock) 2.90% की गिरावट के साथ 637.10 रुपये पर बंद हुआ.
MSTC Q2 Results, Dividend: 40% डिविडेंड का ऐलान:-
एमएसटीसी लिमिटेड, भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत मिनी रत्न श्रेणी-I की पीएसयू है. कंपनी की स्थापना 9 सितंबर 1 9 64 को लौह स्क्रैप के निर्यात के लिए एक विनियामक प्राधिकरण के रूप में की गई थी. कंपनी में भारत सरकार की 64.75% हिस्सेदारी है. यह 1992 तक लौह स्क्रैप के आयात और पुराने जहाजों को तोड़ने के लिए एक कैनेलाईजिंग एजेंसी थी.
यह भी पढें:- Divi’s Labs Share Price:- Q2 Results, मुनाफा 47 फीसदी और आय 23 फीसदी बढ़ी, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे
MSTC Q2 Results, Dividend: आय और मुनाफे में गिरावट:-
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में MSTC का मुनाफा 12% घटकर 41.45 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल समान तिमाही में मुनाफा 47.13 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 11.3% गिरकर 71.91 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में आय 81.13 करोड़ रुपये थी.
MSTC Share: 1 साल में करीब 50% रिटर्न:-
मिनीरत्न पीएसयू स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर में 5%, 2 हफ्ते में 2%, 3 महीने में 30% और 6 महीने मे् 23% तक गिरावट आई है. इस साल शेयर अब तक 3 फीसदी से ज्यादा गिरा है. हालांकि, बीते एक साल में स्टॉक ने निवेशकों को लगभग 50% और पिछले 2 साल में 127% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,165 रुपये और 52 वीक लो 417.15 रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment