Divi’s Labs Q2 Results: मुनाफा 47 फीसदी और आय 23 फीसदी बढ़ी, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे
Divi’s Labs Share Price:- Q2 Results, मुनाफा 47 फीसदी और आय 23 फीसदी बढ़ी, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे
Divi's Labs Q2 Results :- फार्मा सेक्टर की कंपनी डीवीज लैब ( Divi’s Laboratories) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 47 फीसदी बढ़ा है. वहीं आय में साल दर साल के आधार पर 23 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. एबिटडा में इस दौरान 50 फीसदी का तेज उछाल दर्ज हुआ है. वहीं मार्जिन में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है. कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान के मुकाबले बेहतर रहे हैं. कंपनी की आय, मुनाफा और एबिटडा सभी अनुमानों से 4 फीसदी से ज्यादा ऊपर रहे हैं. कंपनी ने अपने नतीजे शनिवार को जारी किए हैं. नतीजों से पहले शुक्रवार के कारोबार में डीवीज लैब का स्टॉक 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 5938 के स्तर पर बंद हुआ है.
कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 46.5 फीसदी की बढ़त के साथ 510 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 348 करोड़ रुपये का था. आय साल दर साल के आधार पर 22.5 फीसदी की बढ़त के साथ 2338 करोड़ रुपये रही है जो कि साल भर पहले 1909 करोड़ रुपये के स्तर पर थी. एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 49.5 फीसदी बढ़कर 716 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले साल की इसी तिमाही में एबिटडा 479 करोड़ रुपये पर रहा था. वहीं मार्जिन 30.6 फीसदी पर पहुंच गए हैं जो कि साल भर पहले 25 फीसदी पर थे.
कैसा रहे बाजार के अनुमान के मुकाबले नतीजे
बाजार के अनुमान के मुकाबले कंपनी के नतीजे बेहतर रहे हैं. कंपनी की तिमाही आय financebeees के पोल में मिले अनुमान के मुकाबले 4.2 फीसदी अधिक रही है. वहीं आय अनुमानों से 4.4 फीसदी अधिक रही है. एबिटडा का आंकड़ा बाजार के अनुमान से 6.9 फीसदी अधिक रहा है. वहीं कंपनी के मार्जिन 30.6 फीसदी पर रहे हैं अनुमान 30 फीसदी का था.
कैसा रहे बाजार के अनुमान के मुकाबले नतीजे
बाजार के अनुमान के मुकाबले कंपनी के नतीजे बेहतर रहे हैं. कंपनी की तिमाही आय financebeees के पोल में मिले अनुमान के मुकाबले 4.2 फीसदी अधिक रही है. वहीं आय अनुमानों से 4.4 फीसदी अधिक रही है. एबिटडा का आंकड़ा बाजार के अनुमान से 6.9 फीसदी अधिक रहा है. वहीं कंपनी के मार्जिन 30.6 फीसदी पर रहे हैं अनुमान 30 फीसदी का था.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment