Relaxo Footwears Share Price:- Q2 Results, कंपनी का मुनाफा 17 फीसदी गिरा, शेयर पर रखें नजर
Relaxo Footwears Share Price:- Q2 Results, कंपनी का मुनाफा 17 फीसदी गिरा, शेयर पर रखें नजर
Relaxo Footwears Q2 Results:- Footwears ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि इस दौरान कंपनी का मुनाफा 16.88 फीसदी घटकर 36.73 करोड़ रुपये रह गया है. ऑपरेशन से कंपनी की आय वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही की तुलना में 5.02 फीसदी घटकर 679.37 करोड़ रुपये रह गई है. पिछली तिमाही की तुलना में रिलैक्सो की आय में 9.2 फीसदी की गिरावट आई, जबकि मुनाफे में 17.22 फीसदी की कमी आई है.
ऑपरेटिंग इमकम में भी गिरावट आई, जो तिमाही-दर-तिमाही 19.87 फीसदी और साल-दर-साल 12.22 फीसदी कम रही. दूसरी तिमाही में अर्निंग पर शेयर (EPS) ₹1.48 रही, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 16.85 फीसदी कम है.
यह भी पढें :- Asian Paints Share Price:- Q2 result, मुनाफा 44 फीसदी गिरकर 694 करोड़ रुपये,डिविडेंड का किया एलान
Relaxo Footwears Share Price:-
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 771.15 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 15.17 फीसदी कीगिरावट देखने को मिली है. वर्तमान में रिलैक्सो फुटवियर्स का मार्केट कैप 19,386.09 करोड़ रुपये है. इस शेयर ने 52-वीक हाई 949 रुपये और न्यूनतम स्तर 733.6 रुपये देखा है
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 771.15 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 15.17 फीसदी कीगिरावट देखने को मिली है. वर्तमान में रिलैक्सो फुटवियर्स का मार्केट कैप 19,386.09 करोड़ रुपये है. इस शेयर ने 52-वीक हाई 949 रुपये और न्यूनतम स्तर 733.6 रुपये देखा है
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment