GR Infra Share News: कंपनी को BSNL से मिला बड़ा प्रोजेक्ट, शेयर पर रखें नजर
GR Infra Share Price : कंपनी को BSNL से मिला बड़ा प्रोजेक्ट, शेयर पर रखें नजर
GR Infra Share News:- GR Infra ने BSNL की भारत नेट फेज 3 प्रोजेक्ट के लिए 867.54 करोड़ रुपये की सबसे कम बोली लगाई है. कंपनी ने कहा है कि जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड केरल में भारतनेट फेज-3 (मिडिल माइल) प्रोजेक्ट, पैकेज-16 के लिए L1 (lowest) बिडर के रूप में उभरी है. कंपनी का शेयर सोमवार को 2.00 फीसदी की गिरावट के साथ 1,597.25 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 38.64 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
यह भी पढें:- Relaxo Footwears Share Price:- Q2 Results, कंपनी का मुनाफा 17 फीसदी गिरा, शेयर पर रखें नजर
प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल:-
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा टेलीकॉम डिपोर्टमेंट (DoT) की ओर से टेंडर दिए गए इस प्रोजेक्ट में मिडिल माइल नेटवर्क का डिजाइन, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, इस्टॉलेशन, अपग्रेडेशन और ऑपरेशन और मेंटेनेस (O&M) शामिल है. 867.54 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) का यह कॉन्ट्रैक्ट डिजाइन-बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (डीबीओटी) मोड के तहत है.
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा टेलीकॉम डिपोर्टमेंट (DoT) की ओर से टेंडर दिए गए इस प्रोजेक्ट में मिडिल माइल नेटवर्क का डिजाइन, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, इस्टॉलेशन, अपग्रेडेशन और ऑपरेशन और मेंटेनेस (O&M) शामिल है. 867.54 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) का यह कॉन्ट्रैक्ट डिजाइन-बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (डीबीओटी) मोड के तहत है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment